Vibha Mehta   (विभा मेहता🥀)
523 Followers · 32 Following

read more
Joined 21 August 2018


read more
Joined 21 August 2018
10 APR AT 18:33

सत्य
अहिंसा
अपरिग्रह
अस्तेय
और ब्रम्हचर्य
बताए हैं
जिन्होंने ये
पंचशील सिद्धांत
उन जैन तीर्थंकर भगवान को
कोटि कोटि प्रणाम ।

-


6 APR AT 8:58

ये जीवन है संग्राम
है मर्यादा पुरुषोत्तम राम
मन के सारे संताप जाए हार
हम कर लें जीवन की नैया पार
सरल सहज और हो सुंदर संसार
जब हर मन हो जाए अभिराम ।

-


6 APR AT 8:40

कहीं बैठी है मन में चुपके से दुबक कर
आती है सताने कभी रुलाती है जी भर ।

-


5 APR AT 12:19

स्वयं पर हो विश्वास
फिर करो अथक खूब प्रयास
तब ही जाकर होगी पूरी आस ।


-


5 APR AT 10:07

शुरुआत है अभी
हर दिन सीखना है
ये सोचकर की
नहीं आता है कुछ भी ।

-


5 APR AT 9:51

जरूरी तो नहीं
हो उम्र के बढ़ने का अहसास
दिल करे बच्चा बनना
तो बन जाना
मत होना उदास ।

-


3 APR AT 14:24

इसी विश्वास के साथ जीना है जिन्दगी
नाम प्रभु का चलता रहे मन में बस
सुन लेगा वो ,रखना पड़ेगा भरोसा पर।

-


2 APR AT 18:42

बेशक किसी ने ठगी तो नहीं की है ।

-


1 APR AT 22:54

स्नेह से पुरीत सदा रही
रही सदा व्यवहार की धनी
लुटाती है आशीष सब पर
मां प्रेम की लता फैला कर
रहे स्वस्थ और सदा प्रसन्न
यही चाहे बस मेरा मन
शुभ जन्मदिन है मां का
मां दुर्गा कृपा रखना सदा ।




-


31 MAR AT 10:14


दिल में रखना उम्मीदों की बसर
खुशियां देगी दस्तक आपके घर
ख्वाहिशें होगी पूरी ,होगा दुआ का असर
बस रखना होगा थोड़ा सा आपको सबर।

-


Fetching Vibha Mehta Quotes