Vibha Mehta   (विभा मेहता🥀)
537 Followers · 32 Following

read more
Joined 21 August 2018


read more
Joined 21 August 2018
20 HOURS AGO

ममता की छांव के तले
ये जीवन प्यार से पले
कदम दर कदम चले
मां ने बढ़ने के दिए हौंसले......

बहुत सुंदर विषय"ममता की मूर्ति मेरी मां "
साझा संकलन में मेरी स्वरचित कविता ..

-


10 OCT AT 15:25

लिए पूजा की थाल
हर सुहागन छत पर आज
अपने पिया को ले साथ
रखती अखंड सौभाग्य की आस
और उसकी ये चाहत
बढ़े आपसी प्रेम ,विश्वास
है चांद आशीष की चन्द्र किरण
बरसाने जरूर आना
रहेगा इंतजार।






-


10 OCT AT 14:00

आराधना है जीवन
मन ,वचन और कर्म
तीनों पर हो
आत्म अनुशासन
संयमित रहे जन
क्योंकि साधना है
आराधना है जीवन।



-


8 OCT AT 10:19

एक लक्ष्य साध कर चलो
सफलता के प्रयास करते रहो
निराशा को न आस पास भटकने दो
आशावादी बन कर्म अपने करते रहो
समय चलता रहेगा सदा अपनी गति से
नहीं रुकेगा कभी आपके लिए
चलते रहो निर्बाध गति से
तय करने की ठान लो
मंजिल के रास्ते।

-


6 OCT AT 10:31

फल प्रभु संकीर्तन का मिलेगा
निश्छल मन से जो करेगा सुमिरन
स्वयं को प्रभु के निकट पाएगा ।

-


23 SEP AT 10:20

क्यों विचलीत रहते हो
प्रारब्ध में लिखा है जो
होकर रहेगा वो तो
प्रयास करते रहो
निश्चित है परिणाम सुखद हो।

-


22 SEP AT 20:42

मां जगत जननी
रखना सदा सब पर
कृपा अपनी ।

-


20 SEP AT 10:21

मन में कुछ करने की ठान लो
है प्रतिभा सभी में कुछ तो
बस जरूरत है खुद को परखने की
करो वो काम जो मन को भाए
लक्ष्य कोई तो जीवन में साध लो ।

-


18 SEP AT 10:20

ये तो नियति है
जितना भोगना तय है
उस दुःख से बचना मुश्किल है।

-


18 SEP AT 10:13

नहीं बनाने आएगा
कोई आपकी तकदीर
चमकानी होगी लकीरें
हाथों की अपनी
प्रयासरत रहना होगा
कर्म के प्रति अपने
तभी संवर पाएगी
ये जिंदगी अपनी ।

-


Fetching Vibha Mehta Quotes