हो केे जुदा जब तुम से मिली
चला न दिल पे जोर कोई
लग के तेरे सीने से
जी भर के रोने लगी
करनी थी शिकायत जो तुम से
सब आँसूओं के संग बहा गई
बस तेरी होके तुझ में ही
तेरे इश्क़ में खुद को रंग गई !!-
तेरा मेरा दिल का रिश्ता.......
कुछ रुहानी-सा था...........!
जो अपनेपन का............
शोर नहीं मचाता था.........!!
-
ये तेरा दिल ये मेरा दिल
ऐसा कर के क्यों झगड़े हम ,
दोनों का दिल एक कर के
चलो एक दूजे से प्यार कर ले हम,
-
जो भी लोग केहते है कि दिल 💓💓
का रास्ता पेट से होकर गुजरता है ,
उन्हें पता होना चाहिए की
दिल पेट से बोहोत ऊपर रेहता है।।😂😂-
हर रिश्ता आपको बोलेगा कि मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं,
लेकिन सही रिश्ता कहेगा कि मैं आपकी भावनाओं को महसूस कर सकता हूं ...-
दोस्त ये रूहानी रिश्ते शोर कहां मचाते हैं
अपनेपन का अहसास पल पल दिलाते हैं-
कच्चे धागे से नहीं दिल से जुड़ा है रिश्ता,
देखो यहाँ तोड़ कर कहीं और जोड़ न लेना।-
छुपा लो तुम मुझे अपनी बाहों में कहीं गुम ना हो जाऊं मैं,
यादों पर हर वक्त पहरा देते हो अब पास आ भी जाओ
कहीं भूल न जाऊं मैं!
दूर होकर भी दूर नहीं है हम इस ऐहसास को तुम जियो
कहीं दूर न हो जाऊं मैं!
तेरे दिल के हर एक पन्ने पर मेरा नाम हो, कर दो पूरी ये आरजू मेरी
कभी किसी और का नाम न लिख पाऊं मैं!
बसा लो मुझे तुम अपनी हर एक सांसों में, जिंदगी बन जाऊं मैं
छू लो मेरे इन होठों को अपने होठों से, होठों पर होठ रख कर
मुहब्बत का हर कतरा पी जाऊं मैं!
प्यार से भी प्यारे हो तुम, मेरी आंखों के तारे हो, भर लो मुझे
अपनी आंखों में, एक तेरे सिवा कुछ और ना देख पाऊं मैं!
थाम लो मेरा हाथ उम्र भर के लिए, साथ जिए हम साथ मरे
अब किसी और की ना हो पाऊं मैं!
अश्कों को थाम रखे हो अपनी निगाहों में, बह जाने दो इन्हें
हर एक बूंद से भींग जाऊं मैं
ख़ामोश लब रख कर कब तक यूं जीते रहेंगे,
कुछ सुनाओ तुम भी, कुछ सुनाऊं मैं!!-
तुम सदा मेरी सादगी चुनना
मैं सदा सदा के लिए सिर्फ तुम्हें चुनूंगी ...-