आज अंतिम दिन में सोचा आपके लिए कुछ लिखूं पर शब्द नहीं मिल रहे.....
आपकी लेखनी कमाल की होती है पढ़ के हम उसी में खो जाते हैं और आपको यहां मैंने एक दोस्त के रूप में पाया है और आप मुझे हमेशा याद रहेंगे🤗
बस आप हमेशा खुश रहना और ऐसे ही हमेशा लिखते रहना,
ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करें🤗— % &-
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂🇮🇳
आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा आप बहुत funny है
ऐसे ही रहना हमेशा और हमारी यही दुआ है कि परमात्मा आपके चेहरे की मुस्कान हमेशा बनाए रखें 🙌— % &-
जानें नज़रे किसकी तलाश में बैठी है
राह चलती पर अपनी राहें भूल बैठी है
कुछ तो है जो समझ नहीं आ रहा
जानें ये कैसी विडम्बना में फसी है
कुछ है जिसे नज़रे ढूंढ रही है
जानें ऐसा क्या है जो आंखों से ओझल है-
आज कुछ दिनों बाद अचानक ही वो दिख गए
देख के उनको दिल हमारा धड़क गया!
कुछ पल नज़रे उन पर ही ठहर गई
पर लब से शब्द न निकला और वो भी
बिना हाल पूछे ही अपने रास्ते निकल गए!-
उनकी एक मुस्कुराहट पर हम अपनी जान कुर्बान कर दिए
वो हमेशा खुश रहे इसलिए हम उनसे दूर आ गए...💕-
छुपा लो तुम मुझे अपनी बाहों में कहीं गुम ना हो जाऊं मैं,
यादों पर हर वक्त पहरा देते हो अब पास आ भी जाओ
कहीं भूल न जाऊं मैं!
दूर होकर भी दूर नहीं है हम इस ऐहसास को तुम जियो
कहीं दूर न हो जाऊं मैं!
तेरे दिल के हर एक पन्ने पर मेरा नाम हो, कर दो पूरी ये आरजू मेरी
कभी किसी और का नाम न लिख पाऊं मैं!
बसा लो मुझे तुम अपनी हर एक सांसों में, जिंदगी बन जाऊं मैं
छू लो मेरे इन होठों को अपने होठों से, होठों पर होठ रख कर
मुहब्बत का हर कतरा पी जाऊं मैं!
प्यार से भी प्यारे हो तुम, मेरी आंखों के तारे हो, भर लो मुझे
अपनी आंखों में, एक तेरे सिवा कुछ और ना देख पाऊं मैं!
थाम लो मेरा हाथ उम्र भर के लिए, साथ जिए हम साथ मरे
अब किसी और की ना हो पाऊं मैं!
अश्कों को थाम रखे हो अपनी निगाहों में, बह जाने दो इन्हें
हर एक बूंद से भींग जाऊं मैं
ख़ामोश लब रख कर कब तक यूं जीते रहेंगे,
कुछ सुनाओ तुम भी, कुछ सुनाऊं मैं!!-
ख़ुद के काबिलियत पर भरोसा रखो
किसी के पैरों में गिरने से सफलता मिलती नहीं।-
किसी ने मुझसे पूछा:
तुम किसी भी चीज में कमियां क्यों नहीं निकालती?
हर चीज बोलती देती हो ठीक है! जैसा है वैसा सही है!
हमनें भी मुस्कुरा के कह दिया :
किसी में कमियां ढूंढना हमारी आदत नहीं।
अच्छा ये बताओ!
तुम्हें कोई कितना कुछ कह के चला जाता है
तुम कुछ बोलती क्यों नहीं? शिकायत भी नहीं करती
हमनें भी मुस्कुरा के कह दिया:
हम ख़ामोश रहने वाले इंसान है, सुनना पसंद है बोलना नहीं
और शिकायत तो अपनों से की जाती है गैरों से नहीं।-
फूलों सी खिलती आपकी मुस्कान रहे
भंवरे सी गुनगुनाती आपकी मधुर वाणी रहे
आज आपके जन्मदिन पर हम अपने दिल
से यही शुभकामना देते हैं, हर पल हर घड़ी
आप यूहीं खिलती रहे, ईश्वर की कृपा आप
पर हमेशा बनी रहे, जन्मदिन की हार्दिक
शुभकामनाएं 🥳🥳🎂🎂🙌🙌🥳🥳-