तने मुश्किल हालाता मैं साथ छोड़ा था
इब तै उन हालाता तै भी ऊपर जा लिया,
और इब देखती रहिये अपनी घड़ी नै
मेरा टेम आ लिया।
-
र टेम टेम की बात स लाडले
अर टेम अाण प लोग
फोन म हवाईजहाज उड़ाके
चाल ते बणे स
-
कइयाँ गी आँख मैं रड़का हा
कइयाँ म्हानै आंख्या पर बिठायो
कणी आपगी बाताँ उ जितायो
तो कणी धोखो देंगे हरायो
अर्
टेम गो के है मानस
टेम तो आंतों जानतो रहवै
मेह तो शुक्रगुजार हा
की चल अच्छो टेम अबकल
म्हारो हिस्सा भी आयो-
अगर किसी से दूर रहकर तुम्हारा प्यार कम हो
तो प्यार नहीं एक खेल है
प्यार तो वो है जो हर समय इस दिल के अंदर महसूस किया जाए
वो इश्क अलबेल है
लोग तो खेल के हो जाते हैं तुमसे दूर
और तुम्हें लगता है वो प्रेम है
जो करता है हर सिदत से तुझे प्यार
उसके लिए तुम्हारे मन में क्या कुछ और है
हर बार नहीं मिलते ऐसे चाहने वाले जैसा तेरे गेल है
संभाल के रख ले इसे अपने पास
अगर दूर हो गया तो ये बस टूटे हुए कांच का ढेर है
फिर सोचना की कास मैने कभी इसे दूर ना किया होता
तो आज ये ऐसा टूटा ना होता
इसलिय सच्चे प्यार करने वालो को दुंडने वाले यहाँ
लाखो की शंखा में लोग है
तेरे पास है तो कदर कर के संभाल ले
ये इश्क में ऊपर नीचे रास्तो में रुकावट ढेर है
दिल से लगा के रख इसे अभी तेरे पास टेम है.......
-