Life is beautiful sometimes you just need to calm yourself relax your mind don't force your mind to think and if then also he is thinking leave it and attend the things which came in your mind you don't have to run out from that just calm and face it the result is better and i say much better from that state which you face when you run from it
So sometimes nothing can help other than calm and just believe in God and get the main source what you want to say protein, vitamin Or whatever you want but i gave it a name blessing from GOD nothing else...........-
In this world if you feel low, alone or you feel unhappy their is a way to solve your problems but you should definitely trust him not much just one percent of your trust and believe me he will never let you go down because he will not give you such thing that is bad for you or never put you away from a thing which make you feel happy but you should calm and give him time to prove that because the end result take time and in final result you realise that which things happen with you are good not bad
So please for some silly things never put your faith down in GOD
Just do your work he will definitely help you out ❤-
जब किस्मत ही ऐसी है तो किससे क्या कहे हम
किससे रुसवा करे किससे शिकायत करे हम
जो हमें कुछ ना समझे उसी की परवा करे हम
हर चीज की इच्छा रख के खुद को बेबस करे हम
दुनिया के भी अजीब से खेल होते है ऐ दोस्त
मौत से पहले ही सो बार मरे हम
रख के ना मिलने वाली चाहत इस दिल में
बस इस दिल को कमज़ोर करे हम
भूल जाते है खुद को संभालना
संभालते संभालते किसी दूजे को खुद को खो देते है हम
-
कमी नहीं किसी चीज की
फिर भी मैं तड़पता हूं
समझाऊं खुद को कैसे मैं
अब किसी से न संभलता हूं.....
-
साथ निभाने के लिए कोई साथ चाहिये
दुनिया में नाम करना है तो कोई बात चाहिये
साथ साथ करने वाले भी साथ छोड़ देते हैं
कोई चले आख़िरी दम तक ऐसा कोई एक हाथ
चाहिये ..…-
खामोशी से जिंदगी जी है
बहुत से लोगों के साथ जिया हू
कुछ को अपना माना है
बहुत से दूर हुआ हू
बहुत कुछ देखा है मैंने
बहुत कुछ नजरंदाज किया है
सबको अपना मान के
कमबख़्त सबसे प्यार किया है
क्या भविष्य होगा मेरा
क्या मैं पीछे देखू
जो कुछ सोचा था
या बस उसको लेके बैठू
लकीर हाथो की मेरी
कुछ बता ना पाई है
तो क्या मैं भी अब जाके
ज्योतिष के पास बैठू
मुद्दत और सिदत लगाई है मैंने
सबसे अच्छा है
मै जाके उसके इंतजार में बैठू...-
तुम मेरी चाहत में हो
लेकिन अब तुम मेरे पास नहीं
तुम सब कुछ मेरे लिए
लेकिन अब तुम मेरे साथ नहीं
तुम्हें भूल जाऊ मैं
ऐसा कोई और मेरे पास नहीं
तुम्हें कैसे वापस पाऊ
अब ऐसा कोई आशीर्वाद नहीं
ओरो के लिए होंगे कोई और
मेरे लिए मेरे दादा सा कोई खास नहीं
हर चीज तुम्हारे सामने फीकी है
तुम जैसी किसी में कोई बात नहीं
❣️ दादाजी ❣️
-
हर समय एक जैसा नहीं होता
हर यार हर समय तुम्हारा वैसा नहीं होता
समय समय पर बदलते रहते हैं लोग
आज अगर है कोई अच्छा
हर समय वो वैसा नहीं होता....-
मन करे पता ना क्या लिख दूं
अपनी कलम से एक गुनाह लिख दूं
यूं तो हर कोई चाहत रखता है तुम्हें पाने की
एक कोशिश करके मैं भी ये गुनाह कर दूं.....
-
भूले भटके ही सही मंजिल पाएगे
कोशिश करेगे तो सफ़ल हो जाएगे
यू तो ना कोशिश करने वाले इंतजार करते हैं
हम भी मेहनत करके इंतजार में बैठ जाएगे
किस्मत और मेहनत से कुछ अच्छा कर पाएगे
एक दिन तो हम भी तारों कि तरह आसमान में जगमगाएगे.....
-