मैं तो सदा साथ खड़ा हूँ तुम्हारे,क्यों मुझे पहचान नहीं पाते हो!
निराकार भी मैं साकार भी मैं,क्यों इस बात को भूल जाते हो!!
मानवता की सेवा हेतु अस्पतालों में पहुँच जाता हूँ!
डॉक्टर, नर्स,वार्ड बॉय के नामों से पुकारा जाता हूँ!!
चमत्कारी मेरी क्या को न लगती सर्दी,धूप,बरसात कभी!
पुलिस की वर्दी में सड़कों पर ही मन जाते मेरे त्योहार सभी!!
देश के सिवा कोई घर नहीं, सारा देश है मेरा परिवार!
भारतभूमि की रक्षा हेतु मैं ही तो लेता सैनिक अवतार!!
मानव की महत्वकांशाओ से जन्मी ये भयंकर महामारी है!
मानवता की सेवा करना, इन तीनो रूपों में मेरी ज़िम्मेदारी है!!
खड़ा हूँ कर्तव्य पथ पर अडिग,अपनी वर्दी कर के धारण!
किन्तु हे मानव!सतर्क रहो, इस विपदा को न समझो साधारण!
मैं निडर,निकल रहा घर से, मेरे जीवन का लक्ष्य ही परमार्थ है!
तुम रहो घर मे सुरक्षित,मानव जाति की रक्षा अब तुम्हारे हाथ है!!-
19 APR 2020 AT 9:16
16 APR 2020 AT 11:13
हे आशुतोष! सुगम ही वर दायक हो तुम भोले भंडारी
सुन लो करुण पुकार भक्तों की हे त्रिपुरारी!
हे पशुपति !अपने बच्चों से कभी न होना विमुख
हे राजेश्वर! हर लो अपनी प्रजा का ये भी दुख!!
-
25 NOV 2018 AT 12:25
"दुनिया से लड़ने से पहले, खुद़ से लड़ना सीख लीजिए, कोई आपको हरा नहीं सकता..!"👍
-
27 AUG 2018 AT 7:44
मेरा दिल पत्थर का नहीं था,
वो पिघल सकता था..
पर उसने दिल को चीरना चाहा,
और वो सख्त होता चला गया..!-
27 AUG 2018 AT 11:07
वो जख्मी जानकर मुझे,
जख्म़ बेहिसाब़ दे गये..
हमारे ग़म को मिटाने के लिए,
शराब़ के बदले तेजाब़ दे गये..!-
26 AUG 2018 AT 15:06
बहोत दिन तक चाहा तुझे,
अब चाहने की चाहत नहीं..
मैंने देख लिया प्यार करके,
इस प्यार में कोई राहत नहीं..!
-
26 AUG 2018 AT 19:53
हर साँस पे इक़ खंजर-सा 🗡 लटका है,
मौत कोई आहट नहीं, इक़ हल्का-सा झटका है..!-
26 AUG 2018 AT 14:01
तुम आये तो..
साथ में तेरी याद भी आयी,
तुम चले गये..
तो तेरे जाने के बाद भी आयी..!-