हम दोनों को हम जैसे बहुतों मिलेंगे..
पर यकीन है कि,
अब से हम दोनों लोगों से कम ही मिलेंगे।-
From Gonda/Prayagraj/Kanpur (U.P.)
Ph.D in Geography
read more
बेपनाह मुहब्बत है तुम्हें, हमसे
मुझे मालूम है मेरी जान्..
पर दुनिया से यूं उलझना अच्छा नही
ना तुम्हारे लिए ना हमारे लिए!-
वह सुनना चाहता है तुम्हारी बातों की झनकार को, और बताना भी अपने दर्द और प्यार को..
वह खिलाएगा अपने हाथों से अपनी ही थाल में, बस मत पड़ना जूठन के बवाल में..
साज-सज्जा और श्रृंगार भी करेगा, और पिकनिक सैर-सपाटा भी कराएगा वह बेशक
बस गैर मत समझना उसे व्यवहार में..
पाना है सपनों की उचाईयों को तो बात और ठीक है बस साथ रहना उसके, बिना पंखों के लेकर उड़ जाएगा तुम्हें वह सपनों के संसार में..-
जब दिमाग का दही हो रक्खा हो तो थोड़ा धैर्य और रखलो.. बस समझो की मक्खन निकलने ही वाला है
😃😃-
आजकल आईना भी आईने को आईना दिखाने लगा है
क्योंकि, वह जो था..बेपरवाह मस्त और बिंदास सा
जिंदगी के हर मोड़ पर वह,
..अब झिझक सा जाने लगा है-
दुनिया पूछती है, कैसे आसान होता है सब मेरे लिए😐
जेहन में आता है की बता दूं, उसकी शादी हो गई
..कोई इंतक़ाम नहीं बस मेरा रास्ता वन_वे है, बहुत दूर तक जाना है मुझे..
#बेबाक_जिन्दगी-
भारत की सांस्कृतिक विविधता पर
कोस कोस पै पानी बदलै
चार कोस पै बानी।
सबके तन पै कपड़ा बदलै
बदलै चाल मस्तानी।
गांव गांव जनजीवन बदलै
बदलै खाना पानी।
कहीं है उड़िया, कही मराठी
कही है राजस्थानी।।-
मालूम तो बहुत पहले से था कि पृथ्वी गोल है..पर मुलाकात जब उनसे हुई तब पता चला कि पृथ्वी गोल ही नहीं 23°30' झुकी भी है अपने अक्ष पर।।
बदलाव में तो आपने मौसम को भी मात दे दी
🙄🙄-