Arya Mani Manish Pandey   (ARYA)
526 Followers · 12 Following

read more
Joined 24 June 2017


read more
Joined 24 June 2017

पंछी धागा प्रेम का छोड़ि देहुं जजमान ।
धागा खींचे पर कटे आसमान बलवान ।।

-



ज़द में नहीं हूं आजकल.. तोहमत है हम पर!!!

तो बता दूं कि,
गर दीदार बद्र का हो जाए तो समंदर भी बेज़ब्त होता है।

-



कटनी थी जितनी भी कट चुकी तन्हाई है..
मयार बख़्शेंगे तो जिंदगी, नहीं तो जान पर बन आयी है

-


4 SEP 2023 AT 11:26

हम दोनों को हम जैसे बहुतों मिलेंगे..

पर यकीन है कि,
अब से हम दोनों लोगों से कम ही मिलेंगे।

-


25 SEP 2022 AT 0:03

बेपनाह मुहब्बत है तुम्हें, हमसे
मुझे मालूम है मेरी जान्..
पर दुनिया से यूं उलझना अच्छा नही
ना तुम्हारे लिए ना हमारे लिए!

-


17 AUG 2022 AT 7:53

Create an environment..
where you can breathe freely.

-


9 JUL 2022 AT 6:47



वह सुनना चाहता है तुम्हारी बातों की झनकार को, और बताना भी अपने दर्द और प्यार को..
वह खिलाएगा अपने हाथों से अपनी ही थाल में, बस मत पड़ना जूठन के बवाल में..
साज-सज्जा और श्रृंगार भी करेगा, और पिकनिक सैर-सपाटा भी कराएगा वह बेशक
बस गैर मत समझना उसे व्यवहार में..
पाना है सपनों की उचाईयों को तो बात और ठीक है बस साथ रहना उसके, बिना पंखों के लेकर उड़ जाएगा तुम्हें वह सपनों के संसार में..

-


19 JAN 2022 AT 20:45

जब दिमाग का दही हो रक्खा हो तो थोड़ा धैर्य और रखलो.. बस समझो की मक्खन निकलने ही वाला है
😃😃

-


27 SEP 2021 AT 13:55

आजकल आईना भी आईने को आईना दिखाने लगा है
क्योंकि, वह जो था..बेपरवाह मस्त और बिंदास सा
जिंदगी के हर मोड़ पर वह,
..अब झिझक सा जाने लगा है

-


5 AUG 2021 AT 0:40

दुनिया पूछती है, कैसे आसान होता है सब मेरे लिए😐

जेहन में आता है की बता दूं, उसकी शादी हो गई

..कोई इंतक़ाम नहीं बस मेरा रास्ता वन_वे है, बहुत दूर तक जाना है मुझे..

#बेबाक_जिन्दगी

-


Fetching Arya Mani Manish Pandey Quotes