🥀एक बिखरी हुई प्यार की दास्तां🥀
कुछ बातें, अधूरा ही रहने दो...
कुछ यादों को, यूँ ही सुलगने दो....
कुछ सपनो को, आँखों से ओझल हो जाने दो...
सीने मे सिमटी हुई, प्यार के एहसासों को, दिल की गेहराईओं मे, दफन हो जाने दो...
इश्क़ के चार लम्हे.. जो साथ बिताए है, उन लम्हो को मिट जाने दो...
छोड़ो, अब जाने भी दो...
बिखरे हुए इस प्यार की दास्तां को, यूँ अधूरा ही रहने दो...!!🖤-
19 JAN 2024 AT 19:51
1 JUN 2021 AT 23:26
बहुत हुआ जनाब यूं रूठ कर बैठना,
गुमशुम रहकर अपनों से लड़ना।
खता उन्होंने की सजा क्यों अपने को देना?
प्यार है इसलिए अब जाने भी दो न...!-
16 MAY AT 20:24
#जाने_भी_दो
#मौसमी_चंद्रा
*************
छूटने दो हाथ से जो छूटता है
जबरन थामे रखने की जिद क्यों करना!
जो होगा तुम्हारे हक का, लौट के आयेगा
बातिल रिश्तों के लिए, क्या ही शोक मनाना!
(बातिल*झूठ असत्य)
-