QUOTES ON #ज़रूरत

#ज़रूरत quotes

Trending | Latest
21 MAY 2021 AT 0:47

बेशक! तू मुझे,
छोड़ना चाहती थी तो छोड़ देती।
उस वक़्त छोड़ देती,
जब मुझे किसी की जरूरत नहीं थी।
उस वक़्त क्यों छोड़ा?
जब मुझे तेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी।

-


16 MAR 2021 AT 21:43

शिकायत में ज़रूरत में इबादत में बहुत कुछ है
निगाहों से करोगे तो मोहब्बत में बहुत कुछ है

-


24 MAY 2021 AT 18:01

बोझ दिल का आज तक ही ढोता रहा
किसलिए फिर इश्क़ ख़ुद में बोता रहा

हम-नवा से दर्द-ए-दिल मिलता गया
नींद फिर भी प्यार की क्यों सोता रहा

याद सबको अपने दिल में पल-पल किया
ज़िन्दगी से फिर भी उनको खोता रहा

हर किसी ने बस ज़रूरत समझा मुझे
फिर भी उनका हर तरह से होता रहा

इश्क़ तुझको कब हुआ है 'आरिफ़' यहाँ
बे-वजह क्यों फिर बिछड़कर रोता रहा

-


5 NOV 2020 AT 23:29

Paid Content

-


30 JUL 2020 AT 20:35

मुसीबत में ज़रूरत लिखनी थी,
और मैंने दोस्त लिख दिया..!!

-


15 NOV 2020 AT 23:49

आज मोहब्बत पानी-पानी
उसकी शरारत पानी-पानी

रोज़ मिलेंगे दिल की ख़ातिर
रोज़ क़यामत पानी-पानी

कौन न उससे दिल लगाए?
दिल की ज़रूरत पानी-पानी

साँस मिलाकर साँस चुराना
फिर भी शिकायत पानी-पानी

लोग भी 'आरिफ़' कुछ न करते
और नसीहत पानी-पानी

-


14 MAR 2018 AT 7:17

ज़रूरत नहीं पड़ी उसे ज़माने की
उसने खुद से
खुदी को ख़तम जो कर दिया।

-



क्या आप उदास हो.........

-


21 FEB 2022 AT 13:51

किसी भी चीज़ का उपयोग
ज़रूरत से ज़्यादा अच्छा नहीं

-


22 JAN 2018 AT 20:08

मै ज़रूरी थी
जब तक
उसको ज़रूरत थी।

-