QUOTES ON #जय_श्री_महाँकाल

#जय_श्री_महाँकाल quotes

Trending | Latest
18 JUL 2018 AT 21:36

जिसकी इन्सानियत दुआँ करे
उनकी खैरियत खुदा करे👌

-


16 MAY 2021 AT 12:20

खुद को शिक्षित समझकर
भगवान को भुलाने की गलती मत कीजिए
काल कर्म देखता है डिग्री नही
🌿🙏जय श्री महाँकाल🙏🌿

-


8 DEC 2021 AT 9:12

🏵️🏵️

-


27 APR 2020 AT 17:30

हर दिन कर रहा है अब, जाने कैसे कैसे वो अपनी व्यवस्था,
जो कह रहा था कभी शहर में अच्छा इंतेजाम है माँ भूख का!

-


23 APR 2020 AT 13:31

कैसे करलू इश्क़ तुझसे जिस्म? इश्क़ तोह रूह का सौदागार है!
गोरा-चिकना-चमड़ा तुम्हारा तुम अपने पास ही रखो जानेमन,

#इश्क़ ठहरा इबादत सा!

कभी ❤️queen❤️ के हिस्से,
तोह कभी ♠️king♠️के साथ,
यह इश्क़ है मेरी जान !
कोई तुम्हारी ताश की गिड्डी का 🃏joker🃏 थोड़ी है!!

-


31 MAY 2020 AT 9:33

मैं अपना सबसे खूबसूरत और बेहतरीन पल तुम्हें कहूँगा,
माँ_पा बाबाजी आप कहे तोह मैं उसे अपना अर्धांगिनी कहुँगा!

माँ_पा जी, बाबाजी दोनों पहले रहेंगे तुमसे,
बुरा तोह न मानोगे यकीनन मैं पहले इनकी ही सुनूँगा!

और किनारा करना है तोह अभी कर लेना,
में समंदर के उस विशाल भवँर में भी तुम्हारा हाथ न छोड़ूँगा!

तुम हो अभी बड़े हसीन खूबसूरत और हम भी जवां जवां,
वो जब आएगी न बुढ़ापे में सिलवट चेहरे पर हम दोनों के,
मैं उस सिलवट से भी जवानी ही जितना प्यार करूँगा!

-


27 MAY 2020 AT 3:01

खबर खुद की तोह लेलो तुम पहले रूपेश
बड़े बड़े आते है कहने बात ज्ञान की!
क्या सोचते हो सब कुछ आसां होगा
गर न हुई उसकी ठुकाई रूपेश, तोह वह महज एक पत्थर पत्थर ही होगा!

-


18 MAY 2020 AT 9:14

यह जो तुम मुझे इतने बेहिसाब दर्द देते हो न,
मेरे बाबाजी इसे खुशी तब्दील कर मुझे लौटा दिया करते है!

-


11 JUN 2020 AT 3:28

आपकी आँखे, उनकी आँखें, दोनों एक जैसी ही कहुँगा में तोह, बाबाजी!
में बस एक झलक देखता हूँ, के बस डूब ही जाता हूँ!

-


3 JUN 2020 AT 18:01

यूँ तोह पूरी जिंदगी मौज में गुजर जाएगी!
गर सोचोगे किसी को बर्बाद करने का तुम रूपेश,
यकीं मानना!
पहले या बाद में उसे फर्क नही पड़ता,
उससे बड़ी बर्बादी कही न कही,यकीनन तुम्हारें भी हिस्से आएगी!

-