पतंगों की तरह तुम उड़ान भरते चलो,
कभी न धागा खत्म हो साँसो का तुम सांसे भरते चलो!
आये जो मुश्किलें राह ए उड़ान में तोह क्या
सपाटा मार तुम ढील देते चलो!..
तिल गुड़ पट्टी की तरह रहे मधुर जीवन तुम्हारा,
नर्म ए दिल जुबाँ अपनी तुम शीतल रखो!!...-
#जय_श्री_मह... read more
उन्हें यह डर है कि सिगरेट से हमारी तबियत नाशाद न हो जाये,
कमबख्त हम है जो सिगरेट को ही साँस लेने का जरिया बनाये बैठे है!!-
कभी इसकी तोह कभी उसकी खुशामंद में कट गई,
मेरी तोह यकीं मानिये उन्हें दुआएं देने में गुजर गई!..
क्या लगता है वो यूँ ही नाम कमा लिया जमाने में,
एक बाप की पूरी उम्र अपने बच्चों की परवरिश में गुजर गई!-
#सदाशिव_भाजनम📿
📸🎵🎼🎵📸
जिस तरह उन्होंने खुद को बता रखा है,
हुबहू ही समझो! हमने भी खुद को यूँ ही छुपा रखा है!!.-
बड़े रौब से देख रहे हो जो तुम तस्वीर खुद की तुम्हारी ,
एक न एक दिन सच ए आईना रूपेश रूबरू होना जरूर है !
अरे कितना ही सजा ले तू यह टंगा हुआ चमड़ा ए ख़ूबसुरत,
मिलनी परआत्मा से है आत्मा वहाँ ,यहाँ यह चमड़ा खाक होना जरूर है !
करते रहना मेहनत चलते रहना सच ए राह पर हरे तू ए मेरे दोस्त
वो मंजिल है यकीनन दूर परंतु मेहनत के हिस्से जरूर है !
बड़े विश्वास से किये है वादा खुद से याद न करेंगे उनको,
हाल यह भी है न आना ख़्याल भी उनका, यह ख्याल भी आना जरूर है!..
-
#सदाशिव_भाजनम
आरजू जिसकी है भला वही नही है,
गम तोह है हाँ के बेहद के दोस्त मेरे,
तेरे आगे सब के हाँ कुछ भी नही है!!..-
कभी माँ तोह किसी की बहन बन जाती है,
दवा न ले तोह यह डांट भी बखूब लगाती है,
ओर कुछ नही मन मैं बस स्वस्थ करना चाहे हमें,
यह करती है दिन रात तुम्हारी निस्वार्थ सेवा, तभी तोह तुम्हें इक़ फिर नया जीवन दे पाती है!!.
Happy nurse day...
😍❣️All nurses❣️😍-
नींद रूठ जाती है जब तुझे देख लेता हूँ,
आँखे खुद बोल उठती है जब तुम्हे सोचता हूँ
ले ले जितने इम्तेहान लेना है मेरे अलबेले इश्क़
में खुद मैं ही बहुत खुश हो जाता हूँ जब तेरी कोई नई तस्वीर देख लेता हूँ!
-
वापस हालात ए रंग वैसे ही होंगे,
कुछ दिन का त्यौहार लो कि बहुत हुआ,
सब प्रतिबध्द ही ऐसे लौटने में वापस वही!
आज कोई जश्न खुद से अपने में माना ले,
लो के हटो रूपेश इतनी फुर्सत मुझे कहाँ अभी..!!.-
फरेब है यहाँ रूपेश दुनिया यह वक़्त मिजाज,
सही है वो शख्श जो पत्थर पर भरोसा करता है,
वो इतना समझाए की मानता ही नही,
गूंगे को जुबाँ वाला यकीनन पसंद कैसे करता है!..-