किसी को दिल में रख लेने के बाद
उस हद तक फिर किसी को रखा नहीं जाता।
शाम, सुबह, दिन, साल सब गुजर जाते हैं
पर उसे खयालों में लाये बिना रहा नहीं जाता।-
🏠"कला कृति शिक्षा से इतिहास जिसका जिन्द है
प्रयाग बनारस मध्य बसा, घर हमारा ... read more
जन्मदिन मुबारक हो,
आज का दिन खास है,
आपकी जिंदगी में
खुशियों का हर पल एहसास हो।
आपके चेहरे पर मुस्कान
और आंखों में चमक,
आपकी जिंदगी में
हर दिन एक नई उमंग हो।
आपकी जिंदगी में
खुशियाँ हर पल बढ़ें।
हर दिन हर सुबह
एक खूबसूरत शुरुआत हो।
Happy birthday
deepti ma'am
🎂🎂🎂🥳🥳🎂🎂🎂-
पैमाने की गुन्जाईश जरूरी है,
कम ज्यादा होगा तो आफ़त होगा।
शराब हो चाहे शराफ़त हो
हद से ज्यादा होगा तो घातक होगा।-
रिमझिम बारिश पवन संग, भिगाने मौसम की बहार आयी
नेक नक्षत्र सावन संग, मन को रिझाने तुम्हारी याद आयी!!-
जाम, जहर, दवा क्या है मेरे काम का,
किस कदर भुलाऊ पल उस हादसा-ए-रात का!!!-
मेरा दिल अब मुझे कुछ कहता नहीं, मेरा मुझसे यूँ ही रूठ जाने के बाद।
क्या कहूँ खुद को मैं क्या समझाऊँ अब, लगता सब है अधुरा छूट जाने के बाद।
भूल जाता हूँ अब खुशियों की कश्तियाँ, मिट गये शौक सब अब जवाने के साथ।
लूट गया दिल मेरा कुछ बचा ही नहीं जैसे बचता नहीं कुछ जनाजे के बाद।
मेरा दिल अब मुझे कुछ कहता नहीं..........-
एक के बाद एक मिसरे की कतार लगीं है।
बेइख़्तियार ही जिंदगी में शायरी की दुकान लगीं है।-
तरक्की से तो जलते है,
दु:ख में भी तन्ज कसते क्यूँ है?
सामने से वो अपने बनते,
पिछे खंजर रखते क्यूँ है?
समाज की ऐसी चादर को,
अक्सर लोग बुनते क्यूँ है?
ऐसे समाज के दायरे में,
लोग अक्सर रहते क्यूँ है?-
सो कर उठा कई बार रात को,जैसे
रिमझिम सावन की लहर आयी है।
बयार में घुली एक महक छायी है
तेरे ख्यालों की एक सहर आयी है।-
भोले के लिए भोला, दानव के लिए काल है
आदि, अनन्त,नीलकंठ ऐसे मेरे महाकाल है।-