Kailash Yadav   (Word of kaiलाsh....)
946 Followers · 400 Following

read more
Joined 5 April 2018


read more
Joined 5 April 2018
8 AUG AT 10:43

किसी को दिल में रख लेने के बाद
उस हद तक फिर किसी को रखा नहीं जाता।

शाम, सुबह, दिन, साल सब गुजर जाते हैं
पर उसे खयालों में लाये बिना रहा नहीं जाता।

-


8 AUG AT 10:01

जन्मदिन मुबारक हो,
आज का दिन खास है,
आपकी जिंदगी में
खुशियों का हर पल एहसास हो।
आपके चेहरे पर मुस्कान
और आंखों में चमक,
आपकी जिंदगी में
हर दिन एक नई उमंग हो।
आपकी जिंदगी में
खुशियाँ हर पल बढ़ें।
हर दिन हर सुबह
एक खूबसूरत शुरुआत हो।
Happy birthday
deepti ma'am
🎂🎂🎂🥳🥳🎂🎂🎂

-


4 AUG AT 21:24

पैमाने की गुन्जाईश जरूरी है,
कम ज्यादा होगा तो आफ़त होगा।

शराब हो चाहे शराफ़त हो
हद से ज्यादा होगा तो घातक होगा।

-


28 JUL AT 13:09

रिमझिम बारिश पवन संग, भिगाने मौसम की बहार आयी
नेक नक्षत्र सावन संग, मन को रिझाने तुम्हारी याद आयी!!

-


26 JUL AT 11:03

जाम, जहर, दवा क्या है मेरे काम का,
किस कदर भुलाऊ पल उस हादसा-ए-रात का!!!

-


23 JUL AT 22:15

मेरा दिल अब मुझे कुछ कहता नहीं, मेरा मुझसे यूँ ही रूठ जाने के बाद।
क्या कहूँ खुद को मैं क्या समझाऊँ अब, लगता सब है अधुरा छूट जाने के बाद।
भूल जाता हूँ अब खुशियों की कश्तियाँ, मिट गये शौक सब अब जवाने के साथ।
लूट गया दिल मेरा कुछ बचा ही नहीं जैसे बचता नहीं कुछ जनाजे के बाद।
मेरा दिल अब मुझे कुछ कहता नहीं..........

-


21 JUL AT 0:22

एक के बाद एक मिसरे की कतार लगीं है।
बेइख़्तियार ही जिंदगी में शायरी की दुकान लगीं है।

-


18 JUL AT 11:59

तरक्की से तो जलते है,
दु:ख में भी तन्ज कसते क्यूँ है?
सामने से वो अपने बनते,
पिछे खंजर रखते क्यूँ है?
समाज की ऐसी चादर को,
अक्सर लोग बुनते क्यूँ है?
ऐसे समाज के दायरे में,
लोग अक्सर रहते क्यूँ है?

-


17 JUL AT 9:16

सो कर उठा कई बार रात को,जैसे
रिमझिम सावन की लहर आयी है।

बयार में घुली एक महक छायी है
तेरे ख्यालों की एक सहर आयी है।

-


14 JUL AT 8:53

भोले के लिए भोला, दानव के लिए काल है
आदि, अनन्त,नीलकंठ ऐसे मेरे महाकाल है।

-


Fetching Kailash Yadav Quotes