Kailash Yadav   (Word of kaiलाsh....)
967 Followers · 402 Following

read more
Joined 5 April 2018


read more
Joined 5 April 2018
15 OCT AT 14:16

तुम जो गये तो हजारों मिले मुझे
पर ये आप से तुम तक का सफर अब होता नहीं।

गुमनामी अब अच्छी लगने लगी है
तुम्हारे खयालों के सिवा कहीं अब मैं खोता नहीं।

-


21 SEP AT 11:08

खूबसूरती, आदत, नियत हर इंसान का एक जैसा नहीं होता।
होती है कमियाँ सब में कुछ न कुछ, सब कुछ पैसा नहीं होता।

-


6 SEP AT 10:37

यमुना का हो तट और साथ में हो कान्हा
इससे ज्यादा और चाहत क्या रखेगी राधा।

बंशी की हो धुन और सुना रहे हो कान्हा
इससे ज्यादा और कुछ क्या सुनेगी राधा।

गा रही हो नदियाँ और नाच रही तरू शाखा
इससे ज्यादा खूबसूरत पल क्या देखेगी राधा।

नैनो से जब नैनो को निहार रहे हो कान्हा
इससे ज्यादा प्रेम की चाहत क्या करेगी राधा।

-


1 SEP AT 10:09

लबों से माथे पर मोहब्बत का इजहार करती है
अक्सर रात ख्वाबों में मुझसे मुलाकात करती है।

कैसे कह दूँ मैं कि बदल गये होगें जज्बात उसके
मेरी हिचकियाँ कहती है वो मुझे रोज याद करती है।

-


25 AUG AT 23:04

मैं इश्क़ निभाता गया, मुझे मोह रुलाता गया।
कोई शिकवा नहीं, किसी से शिकायत नहीं
आब नैनो का अपने, मैं सबसे छुपाता गया।
जिक्र था खयालों में, हर वक़्त बस तुम्हारा
हर मन्दिर हर मस्जिद, मैं सिर झुकाता गया।
हर दुआ में नाम तेरा, मैं बुलाता गया।
आस मन में जगाये, मैं ख्वाब सजाता गया।
मैं इश्क़ निभाता गया, मुझे मोह रुलाता गया।

-


15 AUG AT 0:05

एक लहर खुशियों की बहती रहे
एक पवन तरक्की की चलती रहे।
छाया रहे उपकार सदा ईश्वर का
आशीर्वाद घटा सी गिरती रहे।
कट जाये दुख की घड़ी क्षण भर में
सुख सालों साल फलती फुलती रहे।
हर जन्मदिन का उत्सव खास बने
प्रीत की चाहत अपनो से मिलती रहे।

-


12 AUG AT 22:36

बीत वर्षो गये डूबे खयालों में अब
लौट कर वो दिन हर रोज आता है।

एक एक लफ्ज़ उस लम्हे की आज
जैसे कल की हो बात याद आता है।

हर एक झलक ख्वाबों के दरमियाँ
बन्द नजरों में भी नजर आता है।

हर खुशी, हर गम की यादों में अब
अश्रु आखों में भर चला आता है।

बीत वर्षो गये...............

-


8 AUG AT 10:43

किसी को दिल में रख लेने के बाद
उस हद तक फिर किसी को रखा नहीं जाता।

शाम, सुबह, दिन, साल सब गुजर जाते हैं
पर उसे खयालों में लाये बिना रहा नहीं जाता।

-


8 AUG AT 10:01

जन्मदिन मुबारक हो,
आज का दिन खास है,
आपकी जिंदगी में
खुशियों का हर पल एहसास हो।
आपके चेहरे पर मुस्कान
और आंखों में चमक,
आपकी जिंदगी में
हर दिन एक नई उमंग हो।
आपकी जिंदगी में
खुशियाँ हर पल बढ़ें।
हर दिन हर सुबह
एक खूबसूरत शुरुआत हो।
Happy birthday
deepti ma'am
🎂🎂🎂🥳🥳🎂🎂🎂

-


4 AUG AT 21:24

पैमाने की गुन्जाईश जरूरी है,
कम ज्यादा होगा तो आफ़त होगा।

शराब हो चाहे शराफ़त हो
हद से ज्यादा होगा तो घातक होगा।

-


Fetching Kailash Yadav Quotes