तुम जो गये तो हजारों मिले मुझे
पर ये आप से तुम तक का सफर अब होता नहीं।
गुमनामी अब अच्छी लगने लगी है
तुम्हारे खयालों के सिवा कहीं अब मैं खोता नहीं।-
🏠"कला कृति शिक्षा से इतिहास जिसका जिन्द है
प्रयाग बनारस मध्य बसा, घर हमारा ... read more
खूबसूरती, आदत, नियत हर इंसान का एक जैसा नहीं होता।
होती है कमियाँ सब में कुछ न कुछ, सब कुछ पैसा नहीं होता।-
यमुना का हो तट और साथ में हो कान्हा
इससे ज्यादा और चाहत क्या रखेगी राधा।
बंशी की हो धुन और सुना रहे हो कान्हा
इससे ज्यादा और कुछ क्या सुनेगी राधा।
गा रही हो नदियाँ और नाच रही तरू शाखा
इससे ज्यादा खूबसूरत पल क्या देखेगी राधा।
नैनो से जब नैनो को निहार रहे हो कान्हा
इससे ज्यादा प्रेम की चाहत क्या करेगी राधा।-
लबों से माथे पर मोहब्बत का इजहार करती है
अक्सर रात ख्वाबों में मुझसे मुलाकात करती है।
कैसे कह दूँ मैं कि बदल गये होगें जज्बात उसके
मेरी हिचकियाँ कहती है वो मुझे रोज याद करती है।-
मैं इश्क़ निभाता गया, मुझे मोह रुलाता गया।
कोई शिकवा नहीं, किसी से शिकायत नहीं
आब नैनो का अपने, मैं सबसे छुपाता गया।
जिक्र था खयालों में, हर वक़्त बस तुम्हारा
हर मन्दिर हर मस्जिद, मैं सिर झुकाता गया।
हर दुआ में नाम तेरा, मैं बुलाता गया।
आस मन में जगाये, मैं ख्वाब सजाता गया।
मैं इश्क़ निभाता गया, मुझे मोह रुलाता गया।-
एक लहर खुशियों की बहती रहे
एक पवन तरक्की की चलती रहे।
छाया रहे उपकार सदा ईश्वर का
आशीर्वाद घटा सी गिरती रहे।
कट जाये दुख की घड़ी क्षण भर में
सुख सालों साल फलती फुलती रहे।
हर जन्मदिन का उत्सव खास बने
प्रीत की चाहत अपनो से मिलती रहे।-
बीत वर्षो गये डूबे खयालों में अब
लौट कर वो दिन हर रोज आता है।
एक एक लफ्ज़ उस लम्हे की आज
जैसे कल की हो बात याद आता है।
हर एक झलक ख्वाबों के दरमियाँ
बन्द नजरों में भी नजर आता है।
हर खुशी, हर गम की यादों में अब
अश्रु आखों में भर चला आता है।
बीत वर्षो गये...............-
किसी को दिल में रख लेने के बाद
उस हद तक फिर किसी को रखा नहीं जाता।
शाम, सुबह, दिन, साल सब गुजर जाते हैं
पर उसे खयालों में लाये बिना रहा नहीं जाता।-
जन्मदिन मुबारक हो,
आज का दिन खास है,
आपकी जिंदगी में
खुशियों का हर पल एहसास हो।
आपके चेहरे पर मुस्कान
और आंखों में चमक,
आपकी जिंदगी में
हर दिन एक नई उमंग हो।
आपकी जिंदगी में
खुशियाँ हर पल बढ़ें।
हर दिन हर सुबह
एक खूबसूरत शुरुआत हो।
Happy birthday
deepti ma'am
🎂🎂🎂🥳🥳🎂🎂🎂-
पैमाने की गुन्जाईश जरूरी है,
कम ज्यादा होगा तो आफ़त होगा।
शराब हो चाहे शराफ़त हो
हद से ज्यादा होगा तो घातक होगा।-