QUOTES ON #गौहत्या

#गौहत्या quotes

Trending | Latest
4 DEC 2018 AT 17:23

कोई फिर चला गया खाकी पहनकर आज
धर्म के ठेकेदारों को आती नहीं है लाज

-


8 MAY 2020 AT 8:58

आप कितने ही धर्ममात्मा क्यूँ ना हो अगर आपने हिन्दू होकर #गौहत्या बंद की आवाज नही उठायी तो आप गौहत्यारे है #गौहत्या_बंद_करो_सरकार

-


16 AUG 2020 AT 19:22

गोबर करता बंजर भूमि को हरा भरा,
गौमूत्र करता मनुष्य को हरा भरा
फिर क्यों मनुष्य #गौहत्या करने में तुला पडा !!

-


6 JUN 2020 AT 20:06

Vo खामोश ज़रूर है
पर गिन गिन के हिसाब लेगा
तू बस करता जा
वो सब वसूल लेगा

एक बार की तो
गलती समझ छोड़ दिया उसने
पर अब तू बच नहीं सकेगा
वो शरीर से तो छोड़
रूह तक से हिसाब लेगा

तू बस करता जा
वो एक एक गिन लेगा
उन बेजूबा पशुओं का शोसान
ओर पेड़ो का सफाया
जिस दिन लेने पर आया
ले लेगा पूरा बकाया

तेरी वजह से सर्मिंदा है
तेरी मां की कोक भी
बच नहीं सकता
अब तू सुन ले काम है तीनों लोक भी

-