QUOTES ON #खुशनसीब

#खुशनसीब quotes

Trending | Latest

मेरी जिंदगी में 2 तरह के लोग है !
एक मुलाकात के काबिल -
और दूसरे मुक्का-लात के !!

-


1 MAY 2020 AT 18:33

ना वो खुशनसीब है ना मै
देखता है मगर उस वक़्त
जब लगी हो उसे भुख
खाना खाने के बाद मेरा
चेहरा भी जाता है भुल
चार दिन से fiver लगी है
पर उसे तो बस ludo की पड़ी है
छु कर मेरे हाथो को वो कहता
तु तो बहुत बिमार पड़ी है
- Krity 💘

-


1 MAY 2020 AT 18:25

अब तेरा Luck हो या ना
मै हो गई किसी और की luck
तुम्हारी जिंदगी भी होगी हंसीन
जब ख़त्म होगी Lockdown😜
-Krity💘

-


21 APR 2018 AT 5:37

तकलीफ़ बहुत दी उसने, इस दिल को,
फिर भी ये नासमझ दिल, उसे देखकर हंसता है।
अब न जाने उसके दिल में, किस खुशनसीब का दिल, बसता है।।

-



सुनाे...ये जाे छाेटी सी ही उम्र में तुम,
जिन्दगी के तमाम बड़ें मंजर देख रहे हाे.!
हाँ ये, खुशनशीबी हैं तुम्हारी जाे तुम,
मुस्कुरातें चेहरें के पिछें खंजर देख रहें हाें.!!

-


26 MAR 2018 AT 10:04

अमीर को अमीर कह नहीं सकते
गरीब को गरीब कह नहीं सकते
लगा रहता है तेरे छोड़ जाने का डर
कि खुद को खुशनसीब कह नहीं सकते

-


12 JUL 2019 AT 22:54

खाना है तेरे पास तो तू गरीब नहीं है
दुनिया में हर शख़्स तुझसा खुशनसीब नहीं है

-


13 NOV 2019 AT 8:41

'खुशनसीब'
प्यार करने के दावे करने वाले तो बहुत मिलेंगे सच में प्यार करने वाला मिले तो समझना खुशनसीब हो आप
एक दूसरे पर मरने वाले तो बहुत मिलेंगे किसी भी हालत में साथ जीने वाले अगर है पास तुम्हारे तो समझना कि खुशनसीब हो तुम
और सच में खुशनसीब हूँ मैं जब से तेरी रूह के करीब हूँ मैं
कभी खुद के लिए तो खास बन न सका मैं लेकिन तेरे लिए खुद से ज़्यादा तेरा नसीब हूँ मैं
हाँ, ये सच है कि तेरे आने के पहले, तुझे पाने के पहले ज़रा बदनसीब सा था लेकिन आज बड़ा खुशनसीब हूँ मैं :-'अभि:हरहिरो'

-


20 NOV 2019 AT 9:25

खुशनसीब होते है वो लोग जिनके हिस्से में ये दास्तान ए इश्क होता हैं
हम तो वो बदनसीब हैं जिनकी खुशी में तो हर कोई मौज मनाता है लेकिन फुरकत ए गम में कोई भी नहीं शरीक होता है

-


22 SEP 2019 AT 4:22

हमने तो ख़ुद को खुशनसीब समझा
जो आपने हमें अपने क़रीब समझा

-