हमेशा खुश रहने का
आशीर्वाद देकर
स्नेह की अदृश्य डोर से
बांध लिया उन्होंने
अब चाहकर भी
उदास होने का
जी नहीं करता
-
28 FEB 2021 AT 10:33
8 SEP 2020 AT 13:52
"उपलब्धि और आलोचना"
एक दूसरे के मित्र
"उपलब्धि" बढ़ेगी तो निश्चित ही
आपकी " आलोचना" भी बढेंगी
#खुश_रहें _और_खुशियां_बाँटते_रहें-
3 DEC 2024 AT 18:18
खुश रहने के लिए ज्यादातर लोग परेशान हैं,
और खुश रहने वाले कभी परेशान नहीं होते.-
27 DEC 2021 AT 22:56
।। आज के सुविचार ।।
जिसनें हमें जीवन मार्ग पर चलनें का रास्ता दिखाया
उन्हें कभी भी नहीं भूलना चाहिए
क्योंकि अगर सही रास्ता नहीं दिखाया होता
तो हमें हमारी मंजिल नहीं मिल पाई होती
#मैं_आपको_ही_कह_रहा_हूँ
#खुश_रहें _और_खुशियां_बँटाते_रहें
#रविकुमार_ठाकुर-