RAMAN Hansh THAKUR   (#Sab_ka_doosat)
85 Followers · 65 Following

Writing is my passion
Joined 1 December 2017


Writing is my passion
Joined 1 December 2017
25 FEB 2022 AT 16:33

।। जीवन के सीख ।।
एक दिन सोने नें लोहे से कहा
हम दोनों ही लोहे की हथौड़ा सें पीटते हैं
लेकिन आप चिल्लाते क्यों हों ?
लोहा -जब अपना ही अपनो को घाव देता हैं
तब दर्द बहुत ज्यादा होता हैं
#आप_अपना_और_अपनों_का_ख्याल_रखें
#रवि_कुमार_ठाकुर

-


22 FEB 2022 AT 20:44

।। आज के सुविचार ।।

सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना,
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना !!
#आप_अपना_और_अपनों_का_ख्याल_रखें
#रवि_कुमार_ठाकुर

-


22 FEB 2022 AT 20:40

*खुद को गिरने न दें *क्योंकि*
*गिरी हुई ईमारत की ईंट तक लोग ले जाते हैं और खड़ी इमारत को कोई हाथ तक नहीं लगाता*
#खुश_रहें_और_खुशियाँ_बँटाते_रहें
#रविकुमार_ठाकुर

-


29 JAN 2022 AT 14:36

।। आज के सुविचार ।।
हमें किसी के लिए या किसी चीज के लिए
अपनें खुद्दारी को कम नहीं करना चाहिए
स्वाभिमान ही सब कुछ हैं क्योंकि स्वाभाविनी
व्यक्ति को ही दुसरों से इज्जत मिलती हैं
#खुश_रहें_और_खुशियां_बँटाते_रहें
#रविकुमार_ठाकुर— % &

-


27 JAN 2022 AT 17:04

एक लड़की नें अपनें दादा से पूँछा:-
दादा जी आप लोग पहलें कैसें रहतें थें ?
"ना कोई टेक्नोलॉजी,ना जहाज ,ना कम्प्यूटर,
ना गाडीयाँ, और ना ही मोबाइल
दादा जी नें बहुत सुंदर जबाब दिया :-
जैसें तुम लोग आजकल रहतें हों
'' ना पूजा, ना पाठ, ना दान "
'' ना धर्म, और ना शर्म " !!
बात कड़वी हैं पर यही सच हैं !!
#खुश_रहें_और_खुशियां_बँटाते_रहें
#रविकुमार_ठाकुर


-


21 JAN 2022 AT 17:04

।। आज के सुविचार ।।
मनुष्य अपनें गुणों के सहारें सफल हो पातें हैं
मगर विनय और विवेक साथ हो तो
मनुष्य शिखर छू जाता हैं
#मैं_आपको_ही_कह_रहा_हूँ
#खुश_रहें_और_खुशियां_बँटाते_रहें
#रविकुमार_ठाकुर

-


17 JAN 2022 AT 22:34

किसी की नजर में हम अच्छें हैं
और किसी की नजर में हम बुरें
दरअसल जो जैसा है ., दोस्तों
उसकें नजर में हम वैसे है दोस्तों
#खुश_रहें_और_खुशियां_बँटाते_रहें
#रविकुमार_ठाकुर

-


16 JAN 2022 AT 22:36

।। आज के सुविचार ।।

जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता हैं
लेकिन वक्त के साथ खोया रिश्ता
और भरोसा दोबारा नहीं मिलता
इन दोनों को सहेज कर रखना बड़ी बात हैं
#आप_अपना_और_अपनों_का_ख्याल_रखें
#रविकुमार_ठाकुर

-


15 JAN 2022 AT 22:47

।। आज के सुविचार ।।
जिंदगी में ज्यादातर मुसीबतों दो वजह से आती हैं
एक तो जब हम बिना सोचें-विचारें कदम उठा लेते हैं
या, फिर हम सोचते रह जातें हैं
और कदम नहीं उठातें
#खुश_रहें_और_खुशियां_बँटाते_रहें
#रविकुमार_ठाकुर

-


12 JAN 2022 AT 22:53

।। आज के सुविचार ।।

हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ना कुछ कमी रहती हैं
इसें हमें कृतज्ञता से भरना होगा ।
खुद को सम्पूर्ण महसूस करना होगा ।
कृतज्ञता की भावना हमारें जीवन में खुशी जोड़ती हैं और हमारी सोच में सकरात्मक बदलाव लाती हैं
#आप_अपना_और_अपनों_का_ख्याल_रखना
#रविकुमार_ठाकुर

-


Fetching RAMAN Hansh THAKUR Quotes