QUOTES ON #क्यूटेस्ट_कवि

#क्यूटेस्ट_कवि quotes

Trending | Latest
19 AUG 2020 AT 9:52

सुबह में जिक्र बस तुम्हारा है
लगता है जैसे अब चाय भी आपके हाथ की चाहिए मुझे ।।

-


16 MAY 2021 AT 8:57

ऐसा लगने लगा है,
ये दौर देखकर की.. अब मैं लौट ना पाऊंगा इस खुशियों भरे शहर में,दुःख ने बड़ा दाम लगाकर
खरीद लिया हैं शायद मुझे.....!!

-


24 JAN 2021 AT 14:11

हसरतों में मागा तुम्हे
हर बार तुम्हारी ही मन्नत की है
हा साहेब हम मतलबी ही सही
पर हमने सिर्फ तुमसे मोहब्बत की है ।।

-


11 MAY 2020 AT 13:59

बहुत कम लोग मिलते है इस जहा मे जिसपे हम भरोसा कर सके

-


2 JUN 2021 AT 20:58

ये कैसा दौर चल रहा है,
....मेरे इम्तिहान का जो मैं लिखने बैठा
तेरी-मेरी मोहब्बत की दासता के क़िस्से तो स्याही
ने बीच में ही दम तोड़ दिया अपना..!!

-


21 MAR 2020 AT 15:35

अल्फ़ाज़ ज़्यादा से ज़्यादा दिल तोड़ सकते है ,
लेकिन खामोशी तो तबाह कर देती है ...

-


10 NOV 2019 AT 23:07

Aur fir pata chala, asli manzil
To ye rah hi thi!

-


17 NOV 2019 AT 23:23


हारा नहीं है बस छोड़ दिया है,
हमने हमारा दिल किसी के भरोसे।

#क्यूटेस्ट_कवि 💞

-


27 APR 2020 AT 23:56

ना मुमकिन कुछ होता नहीं है......
बस मुमकिन करने का साहस होना चाहिए।

-


10 DEC 2021 AT 1:10

तुम इश्क़ करो और दर्द न हो,
जैसे दिसंबर की रात हो और सर्द न हो...

-