Prahalad Goswami   (Prahalad Goswami)
1.3k Followers · 3.8k Following

Student
Joined 16 August 2020


Student
Joined 16 August 2020
18 MAY AT 0:29

मिलो चाहो बातें करो,
बस याद रहे दिल मत दे बैठना...

-


21 FEB AT 1:27

मरने से पहले जिंदगी को चुना जाए
क्यों न उसकी यादों के सहारे जिया जाए
उसने बेवफाई की है तो उसकी भी कोई मजबूरियां रही होंगी
यही सोच कर दिल को समझाया जाए।

-


14 FEB AT 13:27

बिराँ गालियां सुनसान राहें मन में हलचल
गुमनाम ए सफ़र थकी हुई ज़िंदगी
हर पल एक नया इम्तिहान,
हर घड़ी एक नया दर्द
जीने की चाह में जी रहे हैं,
मरने का डर
साँसों की धुन में समाया हुआ एक अनजाना सा
दर्द का सिलसिला जो थमता नहीं,

बिराँ गली सुनसान राहें मन में हलचल
गुमनाम ए सफ़र थकी हुई ज़िंदगी,

कोई नहीं है साथ में जो बाँट सके मेरा दर्द
कोई नहीं है जो सुन सके मेरी पुकार
बस ये सुनसान राहें और मेरी थकी हुई ज़िंदगी,

बिराँ गली सुनसान राहें मन में हलचल
गुमनाम ए सफ़र थकी हुई ज़िंदगी।

-


27 DEC 2024 AT 0:53

ये दुआ, ये दवा, ये किफायतें मौलवी ये दुनियां की रिवाज़,
ये तुम करते ही व्यर्थ हो ,जिन्हें एक बार तन्हाइयां पकड़ लें,
वो जिंदा ही नहीं हैं....

-


19 OCT 2024 AT 0:19

सीरत अच्छा हो तो,
सूरत मायने नहीं रखती

-


18 OCT 2024 AT 11:18

जो थी बंद कली कभी अब वो खिल गई है
पंखुड़ियों को न संभाल पाई तो उसमें उसकी क्या खता

-


18 OCT 2024 AT 11:15

जो जा रहा है जाने दीजिए,
हर एक का अपना सफ़र होता है

-


27 SEP 2024 AT 0:34

भुला दिया हमने जहां सारा,
मगर एक शख्स हमें याद रहा..

-


27 SEP 2024 AT 0:32

किसी के मोहब्बत का ठुकराया हुआ हूं,
ये उम्र तो सिगरेट पीने की न थी...

-


27 SEP 2024 AT 0:31

हम तो आंसुओं के भीगे हुए लोग,
ये बारिश का पानी क्या ही भिगोएगा

-


Fetching Prahalad Goswami Quotes