QUOTES ON #कोई_बात_नही

#कोई_बात_नही quotes

Trending | Latest
30 OCT 2017 AT 14:25

तुम्हे हम याद नही कोई बात नही,
लेकिन तुम किसी और की यादों मे हो, ये कैसे बरदाश्त करे ।

हम जो सवरना भूल भी जाए कोई बात नही,
लेकिन तुम किसी और के लिए श्रृंगार करो, ये कैसे बरदाश्त करे ।

हमसे कोई बात नही करता अब कोई बात नही,
लेकिन तुम किसी और की बातो मे मशरूफ हो, ये कैसे बरदाश्त करे ।

हम किसी और के हो नही सकते अब कोई बात नही,
लेकिन तुम अब किसी और के हो, ये कैसे बरदाश्त करे ।

-


29 JAN 2020 AT 11:02

कोई बात नहीं

मेरी हर खता पर वो तेरा कहना कोई बात नहीं
बहुत याद आती हैं वो बातें जब अब है तू साथ नहीं
शायद मेरी तनहाई का तुझको है अहसास नहीं
मेरी गैरमौजूदगी से तुझे है मतलब कोई खास नहीं
चलो मैं भी तुमसे अब कहता हूं, यार कोई बात नहीं।

-


21 SEP 2021 AT 18:55

ख्वाहिश है तेरी हर चाहत पूरी करूँ...
हर जन्म तेरे संग जिऊँ तेरे संग मरूँ...

-


7 DEC 2018 AT 15:36

छुपे हुए ही हों भला
पर जज़्बात तो है ..

ख़ून के आँसू रोता है ये दिल
तुझे कहीं और देख के ..

नाम जो लिख दिया हमने तेरा
अपने दिल को कुरेद के ..

आबाद तो नहीं पर ये दिल
बरबाद तो है ..

मैं कहती हूँ कोई बात नहीं
पर बात तो है ...
©️LightSoul

-


17 OCT 2020 AT 11:55

कोई बात नही अगर तु मेरे साथ नही
सिर्फ परेशान हुँ इससे बुरे मेरे भी हालात नही
हिमान्शु अग्रवाल

-


26 SEP 2021 AT 1:52

किसके इंतजार में जागती हो रात भर
जिसके लिए तुम्हे नीद नही आती
अगर में बात करने की कोशिश करू
तो कैसे ये तुम्हारी पलके हैं झुक जाती
हिमान्शु अग्रवाल

-


6 MAR 2018 AT 23:37

Maine na kabhi tujhe roka jane sey,
Na hi kabhi pal bhar ka saath manga...
Bas, chaha zaroor tha ki,
Tum ruk kar, mera hath tham lo aur bolo,
"Ab zindagi ka koi kadam tumhare bin,
Bilkul nahi badhaunga"...
Par na ruke, koi baat nahi,
Konsa maine roka tha?

-


28 NOV 2018 AT 10:55

हम इंतजार करते रहे उनका नदी पार घाट पर
और वो थे कि चुल्लू भर पानी में डूब गये

-



ये नादां दिल, ये पाक मोहब्बत कहीं और न मिलेगी तुम्हें,
पर अफसोस तुम इसे पहचान न पाये।

-


30 OCT 2017 AT 15:08

जिस बात में तेरी बात नही,
वो बात भला कोई बात हुई...

-