बच्चों को खिलौना पाने की चाहत
आशिकों का चाँद तोड़ कर लाने की हसरत
कभी पूरे नहीं हो सकते
हीर-राँझा और लैला-मजनूँ के दिल-ए-दास्तान
महज अब नायाब कीस्से ही रहेगे
इन झूठे वादियों में ये कीस्से कभी
सफल नहीं हो सकते
-
कभी पीछे ना मुड़ना|
रोकने की कोशिश तो बहुत करेंगे ,
लेकिन खुद को ना मोड़ना,
अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना ,
कभी पीछे ना मुड़ना|
•••••••••••👍😇•••••••••••-
Kabhi kara hua wada tha
uss kagaz ki bandish se,
Mein aaj gawah hu uss
gulabi alfaz ke rangish se!
Kabhi itna bhi gaur naa tha
Inn janab ki sharafat se,
Mein aaj bhi hoon fannah iss
sukhi pyaar ki nazakhat se!-
Kabhi rutha nahi tha uss
mahobbat ki kalam se,
Mein aaj heran hoon unke
bewafai ke aalam se!
Kabhi betha hua mashroof tha
unki salamat ki dua se,
Mein aaj gunehgar ban gaya
unke be waqt ke khayal se!-
दूर नहीं होना है मुझको तुमसे
हालात कुछ भी हो
दिल की बात हमेशा कहना है तुमसे
मानाने को मुझे सब हो
फिर भी मुझे लड़ना है तुमसे
पास मेरे गर सारा जहाँ भी हो
इज़हार-ए-इश्क़ बस करना है तुमसे||-
Tu hmse juda na hona hmse is trarah kafa na hona is isaQ ki
Galiyo me bewafa na bnana-
संसार की सबसे कठिन
परिस्थिति
नारी होना है।
गर्भ से लेकर मृत्यु तक।
नारी जीवन में केवल समस्या ही है
केवल दुःख है।
ना इसका कोई कारण है और ना
ही निवारण।
-
हाँ, कारण कुछ भी हो,
रिश्तों में दरार नहीं आनी चाहिए ।
चाहे, मुश्किलें कैसी भी हो,
बस, अपनों का साथ बऱकरार रहना चाहिए ।-