किसी को दिल के इतना करीब मत रखो
की उसकी जगह न दे पाओ किसी को
कोई नहीं रुकता किसी के लिए
लोग भावनात्मक नहीं जुड़ते अब
बहुत व्यवहारिक है ये दुनिया
लोग हमें ऑप्शन में रखते हैं-
13 SEP 2022 AT 0:30
14 FEB 2021 AT 7:37
जब मैंने मांगा,
जिंदगी के पास देने का ऑप्शन नहीं था।
जब जिंदगी ने दिया,
मेरे पास न लेने का ऑप्शन नहीं था।-
20 FEB 2019 AT 23:01
सच में मुझे भुला दोगे ये सोचा न था..
या शायद उस दर्द का इलाज किसी और डॉक्टर से करवा रही हो..।।-
13 APR 2022 AT 8:17
तुम मेरे लिए सबसे पहले हो
मेरे सोच से लेकर मेरे हर बातों में भी
मेरे खुशियों में भी और मेरे दर्द में भी
पर तुम्हारे लिए में हमेशा से ही ....
कीबोर्ड की ऑप्शन रही हूं !!😭😔-
12 DEC 2019 AT 23:06
खुशनसीब हैं वो लोग जिनके पास choice होती है,
वरना option तो कोई भी बन जाता है...!
-
25 OCT 2020 AT 16:56
अगर किसी भी बात का ऑप्शन ही नही है।तो फिर उस चीज़ का अफसोस क्यों?लगादो पूरी ताकत से तीर यह जिंदगी की बाज़ी में।देखते है हमारा तीर आखिर कहां तक जाता है?
-