QUOTES ON #इंतेज़ार

#इंतेज़ार quotes

Trending | Latest
4 AUG 2020 AT 13:46

"बिखरा हूं टूट कर ना कोई आस बची है,
जीने की वज़ह अब ना कोई खास बची है,
मुंतज़िर हूं कि देख लू तुझे एक और मर्तबा,
सीने में कैद आखिरी कुछ सांस बची है।"

-


6 MAR 2019 AT 14:26

खूब तो नहीं पर खुबसूरत है
संगदिल पत्थर की मूरत है
लाख खामियों के बावजूद
मुझको भाती सिर्फ वही लड़की है

-


4 APR 2019 AT 18:33

मेहंदी लगा के, बिंदिया लगा के
बैठी थी उनके नाम की
अंग-अंग में गीत सजा के
बैठी थी हर उस शाम की
मस्त मग्न सी, हंसती हुई
ताक में थी बारात की
गाड़ी अाई ना घोड़ी अाई
अाई बस खत जनाब की
मजबुर हूं कहते है वो
हांमी नहीं परिवार की

-


1 APR 2019 AT 17:22

खालिश
एक खलिश सी अब भी मेरे दिल में है
क्यू मुझसे दूर हो कर भी तू अब भी मेरे दिल में है
बात बस इतनी सी है,
अब तू इससे अंजान है, और मेरे अरमान तुझसे अब भी है
क्यू एक खलिश सी अब भी मेरे दिल में है
क्या कुछ ताल्लुक तेरे मेरे बीच अब भी है

-


26 MAR 2024 AT 17:43

जाने कौन तकता है
राह इसकी,
सूरज को ज़रूरी है
शाम ढलने के पहले
लौट जाना!

-


26 NOV 2019 AT 23:57

बिन बताए ही आते तो अच्छा था,
आने का दिन बता कर इंतज़ार लंबा करा दिया।

-


27 FEB 2019 AT 10:01

एक गुलाब ने ऐसा महकाया,
इंतेज़ार में सारी रात जगाया...
खुद तो हकीकत में ना आया,
हमें अपने ख्वाबों में बुलाया !!

-


4 AUG 2020 AT 15:58

"न जाने किसकी तलाश थी उन्हें,
जिनसे हम दिल लगाए बैठे है,
छोड़ दिया उसने साथ हमारा,
जिसके इंतज़ार में आज भी,
आंखे नम किए हम बैठे है..."!!

-


8 DEC 2020 AT 23:54

मन हार चुका है
बस मानने को तैयार नहीं
बस अब तो मौत का इंतेज़ार है
😭😭😭

-


15 MAY 2020 AT 13:59


देर रात उठने का एक ही फायदा हैं,
फोन चार्ज पर लगा कर सो जाओ,
सुबह बैटरी फूल मिलेगी...!

-