कोई आपसे कितना भी प्यार करता हो
लेकिन थोड़ा सा आप उसके ख़िलाफ़ तो
हो जाइये फिर देखिए वो अपनी पूरी नफ़रत
आपको दिखा देगा... जो आप से प्यार की बड़ी
बड़ी बातें करता था वही आपको सरेआम बदनाम
करने की सारी हदें पार कर देगा.....
ये आज का प्यार है जब- तक साथ दो तब-तक
तुम बहुत अच्छे हो वरना तुमसे बुरा कोई नही..-
चल प्यार करते हैं,
हम तुम इकरार करते हैं,
कुछ तुम्हारी सुनते हैं,
कुछ हमारी सुनते हैं,
ऐ सुन ना ! चल ना हम तुम प्यार करता हैं ।।
कितना आसान है आज का प्यार,
जो प्यार कम है ज्यादा करार,
कि जब तक फलां चीज नहीं होता,
हम दोनों साथ रहते हैं,
चल हम तुम प्यार करते हैं ।।
(Rest in caption.... ✒📝)-
ये कलयुग है साहब, यहाँ नहीं मिलेगा पुराने युग का हिसाब
एक बात थी पुराने जमाने में, लड़की पाप थी घर बुलाने में
अब का समय बदल गया लड़का लड़की एक बराबर
साथ घुमने जा रहे आजकल आइफिल टावर
कोई अकेला ना रहा सबके पास अपनी बन्दी है
लेकिन असल में लड़के के पास वित्तीय मन्दी है
फिर भी फिल्म देखने जा रहे साथ चाट पपड़ी खा रहे
अब हर जगह प्यार है दिल में बसा कलयुगी संसार है
बाइक उड़ाते लड़के लड़की साथ पैदल चलने में शर्माते है
पहले दोस्त कहा करते थे माँ का फ़ोन आया है
अब नया दौर आया है गर्लफ्रेंड ने बुलाया है
लेकिन लड़के को गर्लफ्रेंड की कमी नही है
प्यार झूठा लगने लगा अब प्यार में नमी नही है
सब इसी दौर में जी रहे यही तो कलयुग है साहब।
-