Soniya Sonkar   (©Soniya✍)
357 Followers · 608 Following

read more
Joined 24 April 2020


read more
Joined 24 April 2020
1 JUN 2023 AT 23:32

अपनों से ही मिलकर जाना, अपनों नें ही अपना नही माना

-


19 JUN 2022 AT 10:14

हर बच्चा ये कहता है, पर बुढ़ापा आने पर पिता को भी ये कहने का मौका मिलना चाहिए की बच्चों का साथ है मुझे क्योंकि बच्चों को छाँव में रखकर खुद दो पैसे कमाने के लिए धूप में काम करने वाला और कोई नही सिर्फ पिता है, बच्चों की ख्वाहिशों को पुरा करने के लिए भूखे-प्यासे काम की भागदौड़ में मशगूल और कोई नही सिर्फ पिता है, बच्चों को गलती पर डाँटने के बाद मना कर खाना खिलाने वाला और कोई नही सिर्फ पिता है, बड़े होने पर, आपने हमारे लिए किया ही क्या है कहने वाले बच्चों की जरूरतों को पुरा करने के लिए दो रोटी कम खाने वाला और कोई नही सिर्फ पिता है, अपने मेहनत के पसीने से प्यास बुझाकर परिवार के लिए सारी सुख-सुविधाएं जुटाने वाला और कोई नही सिर्फ पिता है, जितना इनकी तारीफ में लिखूँ उतना कम है वो लाजवाब शख्स है पिता

-


19 MAR 2022 AT 20:33

I'll repeat myself until I'm exhaust, and then understand that you can't find peace by chopping off the damaged parts of yourself. Grace always comes when you love yourself whole.

-


10 FEB 2022 AT 1:50

भर देता है जीवन में मिठास— % &

-


26 JAN 2022 AT 0:27

यूं ही खुशियों को खुद से मिलाते रहेंगे,
खुल कर जीने का फलसफा सिखाते रहेंगे,
जीवन की नई उड़ान भरकर मिसाल बनाते रहेंगे,
साँसों का साँसों से वास्ता करवाते रहेंगे।

-


21 NOV 2021 AT 2:22

उतार-चढ़ाव तो जिंदगी का हिस्सा है,
जिंदगी बहुत छोटी है मगर ये सिलसिला बड़ा लम्बा है,
जब खुद को ही नही जान पाए तो जिंदगी को कैसे जानोगे? खुद को ही नही समझ पाए तो जिंदगी को कैसे समझाओगे? ये सफर जिंदगी का बस यूं ही जारी रहेगा
क्यों ख़फ़ा होते हो खुद से, सीखो जीवन हँस कर जीना, पेड़ पर बैठे परिंदे के खुशहाल आशियां से।

-


21 NOV 2021 AT 1:47

Under the warm blanket of the night, I think of the odyssey of my life.
Intrigued by the new directions that is travels, I formulate thousands of possible combinations trying to predict my uncertain future.

-


19 NOV 2021 AT 14:29

a warrior. Because there's nothing more malleable than a men's spirit.
There's nothing more deeper than men's thought. There's nothing more enduring than a men's promise. And there's nothing more calming than a men's silence.

-


19 NOV 2021 AT 12:28

केवल स्त्री ही चोट नहीं खाती है,
कहीं पुरुष भी मरता है,
दुःख सहते-सहते वो अंदर ही अंदर घुट जाता है
पर पुरुष होकर रोता हुआ वो घर नही आता है,
अपनी इच्छाओं को भूलकर, हर जिम्मेदारी वो बखूबी निभाता है, वो काम छोड़कर घर नही बैठ सकता खर्चों का भार जो उसे सताता है, भावनाएँ तो उसकी भी होती है पर वो कहाँ बता पाता है, चिंता रहती है उसे कि खाली हाथ घर नही जाना है, तभी तो वो बच्चों की ख्वाइशें पुरा करने में खरा उतर जाता है, ये पुरुष है साहब, अपना दर्द किसी से कहाँ बाँट पाता है।

This quote I written to all the respected Men who are good father, good son, good husband, good brother, good friend, good protector and a good hard worker.
Happy International Men's Day 👨‍🦱👨‍🦰🧔👨‍👦

-


17 AUG 2021 AT 10:56

They bow down their head,
Closed their eyes,
Everytime a Temple,
A Church, A Gurudwara,
Or a Mosque passed by
No, they wasn't a Saint, nor was a preacher, they just had faith that'll work here, amongst all hate, greed, lust and despair,
May be, just may be,
They all be noticed, by people around,
Not for the Religion, not for Sake,
But for Humanity, for Equality,
May be, just may be,
People will see Reality, reconsider Brutality, and at first
Believe in Humanity.... So pray for Afghanistan 🙏 Pray for Afghanistan

-


Fetching Soniya Sonkar Quotes