हर ग़म का इलाज़ तू है मां...
बेचैन मन का सुकून तू है मां...
जहां सब रिश्ते हो मतलबी..
जग में खुदा की नेमत तू है मां..
-
मेरी ही साँसों की डोर से बधे हो तुम
मेरी ही धड़कन से पुछते हो किसके नाम से
चली रही हो
-
मोहब्बत में हर सजा मिली मुझको
जमाने की बेरुखी मिली मुझको
पर दिल से तेरी वफा ना
कम हुयी आज भी तुझे खोने
का डर इन आँखों में है
-
अब मैकदा के गुज़र- गाह हम कहा रहे...
जब से तन्हा रातों में मेहफ़िल सजाई तुमने।-
ये रास्ते है दुलार के तुम हाथ
थामें रहना अपनी पनाहो में
संभाल कर रखना ममता
की छाया से मुझे बाधे रखना-
अनजान हम कहां रहते दिल की हसरतों से....!
ना ही पशेमां है वक्त- बेवक्त की फितरत से..!-
दिल में बस तेरा ही इश्क
शोर कर रहा है हर तरफ सिर्फ़
तेरा ही हुस्न महक रहा है-
आँखो में दीवानगी झलक आती हैं तेरी नाम से तेरी बाहो का सहारा था मुझे कभी आज मुझे आईना भी बेरगं सा लगता है
-
तेरे होठों पर खिल जाये शबनम बहार
की तेरा तसस्बुर मेरा आयना है तुझसे
से ही महकता है मेरे इश्क़ का जहाँ-
अम्बेडकर से सीखा हमने एकता और
भाईचारा संविधान का अनुसरण करना
है छोटे बडो़ का आदर करना-