अनन्य प्रेम करने वाली'.. वह लड़की..
अपनो से एक "अनन्या" सा रिश्ता रखती हैं
उलझनों से भरें इस जीवन के सफ़र में
ख़ुद को सुलझाने का हुनर रखती है...!!🖤-
29 APR 2020 AT 19:34
21 NOV 2020 AT 13:53
हमारी अनन्या
सुबह की सुहानी भोर है जो
चिड़ियों की चहचहाहट है जो
गुलाबों सी सुगंधित हवा है जो
गंगा सी निर्मल धारा है जो
खुशियों की असीम सुगबुगाहट है जो
आँखो की उज्ज्वल रोशनी वो
सांसों की चलती धड़कन है वो
हाथों में जिसके सरस्वती का वास।
सारे घर की वो तो है खास।
जिसके होने से है घर का वज़ूद
जिसके हँसने से दिल होता है मज़बूत
जिसके चलने से थिरकती है चपला
वो चंचला वो कपिला वो खुशियों भरी संपदा।
जिसके बोलने से खिलते है फूल
जिसके चलने से बहते है झरने
उसके जैसा जग में कोई नही अन्य
रहमत गुरुजी घर आई अनन्या अपने।।
अनन्या के शुभ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।-