मुझे रहने दो अंधेरे में...!
तुम अपने उजाले अपने पास रखो...!-
वक्त और परिस्थितियो के दिए ज़ख्मो के इल्जाम किसी भी रिश्ते ना लगाए बड़े अनमोल होते हैं ये रिश्ते,ईश्वर का दिया उपहार, एक मोती तोड़ोगे तो पूरी माला बिखर जाएगी, जिंदगी बीत जाएगी इन्हे समिटते-समिटते|
-
जिंदगी की शतरंज खेली है कई बार....
इधर मैं किंग उधर वक्त किंग.....
मेरी सेना में रिश्ते,जज़्बात,सपने और सम्मान
वक्त की सेना में संघर्ष,मुकाबला,विवाद और अपमान
भयकर युद्ध होता है ... दोनों की सेना के बीच में
कुछ नहीं बचता ना मेरे पास ना वक्त के पास...
ना तो मैंने समझौता किया कभी...
ना ही वक्त ने..
आज भी मैं वक्त को और वक्त मुझे युद्ध के लिए ललकारते हैं....
-
जिंदगी में एक सच्चा हमसफर हो
तो जिंदगी आसान और खुशनुमा हो जाती है
ये बात हर रोज अब सच होती मालूम होती है
तू ख्वाब सा अहसास सा
मिल जाए जिसे वो आबाद सा
तू खुशबू,फूलो की महक सा
छू जाए जो तन से, तो हो जाए सब चमन सा
मेरी रूह तू मेरी जान तू
मेरी ज़िंदगी की हर हसी शाम तू
हर मुश्किलों के बाद तुझसे,है ज़िंदगी भर का साथ तुझसे
खामियों और खूबियों के संग
बन के रब का प्रसाद अब तू है मेरे संग
-
Some Daily Use Proverbs
जबतक सांस तबतक आस - As long as there is life, there is hope.
अज्ञानी किसी से नहीं डरते - They that know nothing fear nothing
अनुभव सारे ज्ञान की जननी है - Experience is the mother of all knowledge.
आदमी की कदर मरे पीछे - A man's worth is known after his death.
आसमान का थुका मुंह पर पड़ता है - Puff not against the wind.
इलाज से बचाव अच्छा - Prevention is better than cure.-