Pikansh Page   (Pikansh Page)
64 Followers · 5 Following

read more
Joined 16 February 2020


read more
Joined 16 February 2020
22 APR AT 22:05

कोई समझ के भी ना समझे
या बिल्कुल ही ना समझे
दोनों एक सा दर्द देते हैं
जीवन का परम सत्य सबको पता है
अकेले आए है, अकेला रहना है सबके बीच में भी और अकेले जाएंगे

-


16 MAR AT 11:36

व्यक्ति खुल के अपने विचार वही व्यक्त कर पाता है जहां उसे कोई पूरी तरह सुनने और समझने वाला होता है
जहां उसे भरोसा खुद से भी ज्यादा होता है
वरना अनकही बाते लेकर हजारों लोग घूम रहे है

-


3 FEB AT 19:44

गुस्से और ego के आगे
अगर रिश्ता दबा दिया जाए
तो ऐसे रिश्ते में
अपनी जगह नहीं ढूंढनी चाहिए

-


1 JAN AT 23:29

मुझे मायका कभी मायका लगा ही नहीं
मां सास तो बड़ी बहन जेठानी लगी
भाईयो ने भी मौका पाते आंखे दिखाई
कितना भी काम कर लो
पर थोड़ी सी चूक पर भर भर के ताने मिले
मुंह बंद करके सुबह से रात तक लगे रहो
पर फिर भी शायद ही कोई संतुष्ट होता हो
और काम ना करने का तो option ही नही है

-


31 DEC 2024 AT 21:27

सच ही कहा है किसी ने
बाप बड़ा ना भईया
सबसे बड़ा रुपैया
एक नारी को कमाना जरूर चाहिए
और आज मैं जीरो हूं
जहा भी हाथ पैर मार रही
कही कुछ हाथ नहीं आ रहा
घुटन हो रही है
करके लोग इतना जाता देते है
कि जिंदगी जीने की इच्छा खतम हो जाती
क्या मेरे लिए कोई रास्ता नहीं है

-


25 DEC 2024 AT 23:44

मन में ख्वाहिसे हो
पर जेब में पैसे ना हो तो
या तो ख्वाहिशों को मार दो
या ख्वाहिशों से अधिक पैसे कमा लो

-


18 DEC 2024 AT 23:41

जिंदगी में एक सच्चा हमसफर हो
तो जिंदगी आसान और खुशनुमा हो जाती है
ये बात हर रोज अब सच होती मालूम होती है
तू ख्वाब सा अहसास सा
मिल जाए जिसे वो आबाद सा
तू खुशबू,फूलो की महक सा
छू जाए जो तन से, तो हो जाए सब चमन सा
मेरी रूह तू मेरी जान तू
मेरी ज़िंदगी की हर हसी शाम तू
हर मुश्किलों के बाद तुझसे,है ज़िंदगी भर का साथ तुझसे
खामियों और खूबियों के संग
बन के रब का प्रसाद अब तू है मेरे संग

-


29 DEC 2023 AT 16:05

अभी तो मिले है
कुछ साथ वक्त तो बिताए
थोड़ा तुम प्यार दिखाओ
थोड़ा हम दिखाए
और मुस्कुराते हुए इस रिश्ते को अमर बनाए

-


10 DEC 2023 AT 13:12

जब दाग नहीं दिखते तो
हम अच्छे दिखते है
और जब दाग दिखते है
तो हमको हम ही अच्छे नही लगते

-


23 AUG 2023 AT 15:17

वरना कल दुनिया हंसेगी तुम पर
देखना कभी दूसरो को खुशी देकर
गर सुकून चाहते हो
तो देखना कभी दूसरो के चेहरों पर मुस्कान लाकर

-


Fetching Pikansh Page Quotes