वो शख्स मुझसे बेहिसाब प्यार का दावा करता है.....
फिर उसे मेरे आंसुओ से फर्क क्यूँ नहीं पड़ता.....-
मेरा ये मानना है कि अगर खुद से मुलाकात... read more
Koi Kisi ka dil dukha kr sukoon se soya...!
Aur kisi ne sukoon ki ek saans bhi nhi li...!!-
सुनाना चाहती हूँ सबको किस्से हमारे प्यार के....
मगर डरती हूँ कि कहीं नज़र न लग जाए....
तुम्हें खोने का डर इस कदर हावी है मुझपे,
कि हमारे बिछड़न का ख्वाब देख लूँ तो ...
डरती हूँ ,कहीं दोबारा आँख न लग जाए....-
तुझसे एक खूबसूरत सी मुलाकात चाहिए...
मुझे मेरे हाथों में तेरा हाथ चाहिए...
हाँ मालूम है मुझे कि बहुत दूरियाँ हैं हमारे दरमियाँ,
तू मिल न सही , मगर तेरा दीदार चाहिए...
-
तेरा हमसे कटना हमारे दिल को धीरे-धीरे काट रहा है...
जैसे कोई पेड़ से उसकी टहेनियाँ काट रहा है...
यूँ तो कहने को यहाँ हर कोई अपना है...
फिर असल दुःख हमारे कौन बाँट रहा है...
और गम-ए-ज़िंदगी से रहा है तार्रूफ उम्रभर का ...
हर एक शख़्स यहाँ बस अपना वक़्त काट रहा है...
यूँ तो काटने को मै भी काट लूँ तन्हाँ सफ़र...
मगर न जाने क्यों हर लम्हां तेरा ख्याल आ रहा है...
-
हम भी इस ज़िंदगानी से हारे...
हारे हैं इस जमाने से और,
इस जमाने की हर इक रवानी से हारे...-
आज फिर से दिल बेचैन हुआ...
आज फिर से किसी की याद आई...
किसी की आँखो को याद किया हमने...
आज फिर से इन आँखो में बरसात आई...
-
बहुत कोशिश की मनाने की मगर दिल नही माना...
चाहिए तो तू ही ,इसे अब तेरे सिवा कोई रास नहीं आएगा...
तेरी आँखों के समंदर में डूबने लगे तो लगा...
अब यहाँ से बचाने हमें कोई साहिल नहीं आएगा...
और कैसे भूलूँ तुझे ये भूलने की बात भूल जा...
अब तेरे इश्क़ में हमे तू पागल ही पाएगा...
और तेरी दीवानगी का आलम कुछ इस कदर गुजरा...
अब तो लगता है कि आने वाला हर ख्वाब तेरा आएगा...-
तेरी मासूमियत मेरी दीवानगी का सबब बनती जा रही है...
यार इतना भी मासूम होना अच्छा नहीं होता...
-