ज़िद और ख्वाहिश समय रहते ही पूरे कर लेना चाहिए,
वरना समय के बाद ज़िद और ख्वाहिश दोनों अधूरी रह जाती है |-
19 SEP 2020 AT 15:30
23 FEB 2019 AT 15:45
किरदार मेरा थोड़ा पागल ही रहने देना,
सुना है पागलो से दुनिया कम उलझती है ।।-
26 NOV 2019 AT 19:12
Wo meri rooh se kuch is tarah jud gyi hai
jis tarah Meri saanso se meri zindgi..!!-
22 DEC 2019 AT 22:23
जब ख्वाहिशें ज़िद में तब्दील हो जाएं
और जिद वो पूरी ना हो पाए
तब कसमसा कर रह जाता है मन
-
11 DEC 2019 AT 13:16
अकेला यहाँ खुद की खुदगर्जी से हूँ
और मुझे बेवफा मत कहना मेरे यार
आज तुझसे दूर सिर्फ़ तेरी मर्ज़ी से हूँ...-
18 AUG 2019 AT 18:16
खुद जख्म भी देते हो और बेवफा कहकर मरहम भी लगाते हो,
तेरी बेवफ़ाई से जिसकी जिंदगी नासूर बन गया था उसे सरेआम क्यूं करते हो!!-
19 NOV 2019 AT 15:24
इतना भी आसान नहीं जिंदगी को शब्दों में लिखा जाना,,
मेरा उन्हें जिंदगी लिखना और
उनकी जिद्द सिर्फ उन्हें लिखा जाना।।-