नशा पहले प्यार का ,दिल में एक आहट भरता है
रूह को जो छू जाए ऐसी इबादत करता है
फूलों की खुशबुओं सी महक का एहसास है
ये पहला प्यार होने का राज़ है-
ज़िन्दगी की यही रीत है सनम।।
आज खुशी है तो कल है गम,
दोनों ही परिस्थिति मैं आंखें हो जाती हैं नम।।
कितनी ही खुशी क्यों ना मिल जाए अपनों से मिलकर रहना चाहिए,
चाहे गम का पहाड़ ही क्यों ना टूट जाए मगर हर पल हमें फूलों सा खिलकर रहना चाहिए।।
-
आधे अधूरे ख़्वाब जगाते है दिल में एक नए दर्द की आवाज़, ख्वाबों को फिर रखते हैं बनाकर एक राज़
करते नहीं बयां अपने दिल की दास्तां को, दुनियां के शोर में खोजाते है ऐसे दिल और रखते नही किसी से वस्ता वो
हजारों ख़्वाब पनपते है जहन में, दिल में एक उमंग सा भर जाते हैं
एक आरजू होती है पूरी होने की ख्वाबों की, फिर कई डर दिल में दस्तक दे जाते हैं
बिखरे ख़्वाब समेट नही पाते हैं, सपनों की दुनियां में फिर खो से जाते हैं
ख्वाबों की कहानी के सफ़र चलते जाते हैं, कुछ टूटते है बिखरते है कुछ निखर से जाते हैं
-
साथ चलते चलते मुझे तुम्हारी आदत हो गई है !
बातें करते करते मुझे तुमसे चाहत हो गई है !!
हर लफ्ज़ में तेरी दोस्ती का ज़िक्र करने लगी हूं !
हर पल तुझे ही सोचती तेरी ही फ़िक्र करने लगी हूं !!
एक पल भी तुमसे ना मिलुं तो बेचैनी सी लगती है !
दोस्ती निभाते निभाते मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है !!-
बेपनाह मोहब्बत है तुमसे तुम कभी
मुझसे खफा मत होना
टूट कर बिखर जाऊंगी तुम कभी
मुझसे जुदा मत होना
कैसे समझाऊं तुमको क्या गुजरेगी
इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी ना रहेगी
तुमसे दूर होकर !!-
जीवन के इस मोड़ पर कैसी सज़ा मिली मुझे,
तुमसे दिल लगाने की !
रोना आ रहा है जो, कोशिश की मुस्कुराने की !!
ज़िंदगी के इस तन्हा सफ़र में कौन बनेगा
मेरे दर्द का साथी !
दर्द भी मिला उससे जिसको, कोशिश की हंसाने की !!-
अपने इस दिल को संभाल के रखा था !
दिल के जज्बातों को छुपा के रखा था !!
ना जाने क्या जादू किया तुम्हारी बातों ने !
कि हमारा दिल तुम्हारा दीवाना हो गया !!
दिल से बंधी नाजुक डोर को संभाल कर रखना !
दिल में प्यार का एहसास सदैव बनाए रखना !!-
फासले ऐसे भी होंगे कभी सोचा ना था!
दिल मिलने को तरसेगा कभी सोचा ना था!!
टूटकर बिखर जायेंगे कभी सोचा ना था!
तेरे बिना तन्हा हो जायेंगे कभी सोचा ना था!!
आंखों में आंसू, दिल में तेरी याद लिए बैठे हैं!
तुम हमें ऐसे भूल जाओगे कभी सोचा ना था!!
प्यार के बदले रुसवाई मिलेगी कभी सोचा ना था!
हमें जीने की चाह नहीं रहेगी कभी सोचा ना था!!-
चांद गवाह है तेरे मेरे मिलन का हमारे सच्चे प्यार का।
साथ बिताए पलों का, हर कसम हर वादे का ।।
चांद गवाह है तेरी मेरी प्रेम कहानी का, प्यार भरे अहसास का ।
दिल से जुड़े बंधन का, हमारी हर खुशी हर गम का ।।-
मेरे जीवन की डोर है तू
तुझ बिन अधूरा हूं मैं !
बगिया का खिलता गुलाब है तू
उस फूल की बगिया का माली हूं मैं !
राधा भी तू, मीरा भी तू
दीवानी तू मेरी, तेरा श्याम हूं मैं !
मेरे जीवन की डोर है तू
तुझ बिन अधूरा हूं मैं !!-