अंदाज़ बदल जाने से नज़रें नहीं बदला करतीं जनाब,,
नज़र अंदाज़ होने का अपना ही एक मज़ा है।।।-
गुलाबी शहर है मेरा उसकी रंगत में घुली
मोहब्बत की हवा भी गुलाबी है,
कुछ खास है इन गुलाबी फिजाओं मैं तभी तो
ज़माना दीदार करने आता है मेरे शहर का,
दूर रहकर भी अपना बनाता है, ये जयपुर है जनाब,
हर शख्स के दिल में मोहब्बत जागता है।-
जिंदगी को अब खो चुके है, भरी महफिल मैं रो चुके है,
वक्त के जज्बातों को समझने में शायद भूल हो गई हमसे,
इसी लिए वक्त के वार को भुगत रहे है।-
क्यों मां सबसे लड़ जाती है,
रोते देख संतान को पर्वत भी उठा लेती है,
तुम शक ना करना मां की ममता पर,
परिवार के लिए वो दुर्गा भी बन जाती है।-
अगर चाहत की शुरुवात चेहरा देख कर हुई है
तो हमे किनारा कर दो,
मोहब्बत की शुरुवात अगर दिल की खूबसूरती से
हो तो मुक्कमल जहा होती है।-
किसी की शालीनता पसंद आ जाए तो उसकी सूरत को मत देखना, हसीन चेहरे तो लाखो मिल जायेगे इस दुनिया में,
दिल को सुकून दे जाए ऐसे दिल कम ही बनते है जहां मैं।-
दर्द क्या होता है उसका पता तब चलता है जब मां की यादें आपके साथ हो ओर मां आपके साथ ना हो।
-
किसी को उतना ही पढ़ा करो जितनी उसने इजाजत दी है तुम्हे,
बेवजह किसी की जिंदगी के पन्ने पलटने की कोशिश ना किया करो।-
मुझे खुद के आत्मसम्मान से ज्यादा मोहब्बत है,
चाहे बात उसके ईश्क मैं मर जाने की क्यों ना हों।
-
बड़ी तकलीफ होने लग रही है आजकल जीने मैं,
दिन का उजाला सता रहा, रात का अंधेरा सुकून
दे रहा आंसू पीने मैं।-