एक आसमां है,
जो मेरे काबू में है।
और एक सितारा है,
जो मुझसे सम्हाला नहीं जाता।।-
कविता लिखी है तुम पर,
कभी मिलोगे तो सुनाऊंगी।
Plss read in caption
👇👇👇-
लगता तो नहीं की मन हमसे लगा हुआ है उनका,,
पर लगता है कि, मन कहीं और भी नहीं लगता उनका।।-
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
और ऐसे लोग blocked ही अच्छे लगते हैं।
🙌🏼🙌🏼🙌🏼-
हम सब धावक हैं, जो भागते जा रहे हैं।
उसके पीछे, जो हमारे पास नहीं है।।-
आधुनिक स्त्री की सबसे बड़ी त्रासदी है कि,
लाख कोशिशों के बावजूद भी,,
वह नहीं बन पाएगी कभी
अपनी मां जितनी मासूम मां।।
😢😢😢-
राह में जो निकले हैं तो,
पत्थरों से टकराना पड़ेगा।
तजुर्बे यूं ही नहीं मिला करते,
बहुत कुछ गंवाना पड़ेगा।।-
काश ज़िंदगी भी अपनी
डी एस एल आर की तरह होती,,
जहां गम ब्लर, और खुशियां
उभरी हुई होंती।।-
महोब्बत न हुई भारतीय रेल हो गई,
देर से आती है, इंतजार भी कराती है,
और अगले ही स्टेशन पर,
बेवफा भी हो जाती है।।-
हमें भी आज ही करना था इंतजार उसका,
और उसे भी आज ही सब वादे भूल जाने थे।-