एक बार दिल मे कृष्ण मिल जाए,
तो फिर पूरा संसार कृष्ण ही लागे।
प्रेम से बोलो राधे राधे 🙏-
“Happiness is ur nature .
It is not wrong to desire it
What is wrong is seeking out
When it is inside”
-
इन जैसों के लिए मैं तो क्या लिखूँ
इनकी सही रूपरेखा के बारे में
एक मुहावरा सही बैठता है कि
बग़ल में छुरी और मुँह में राम राम ।-
इस चाय की प्याली ने अपने साथ
कई क़िस्से जोड़े हैं उन सभी लम्हों के
जब चाय की हर घूँट के साथ
सब क़रीब होते जाते थे ।-
ये दिखावे की दुनिया है जनाब इसे यही भाषा समझ आती है ,
और जलना तो इस मतलबी दुनिया की फ़ितरत में है ।-
शोर मचाता रहता है दिल
जब भीतर मन में किसी से
मिलने की तड़प बढ़ती जा रही हो ।-
हम सब शारीरिक तौर पे चाहे अलग दिखाई देते हों
पर उस परमात्मा के अंश होते हुए हम सब एक हैं।-
तेरे भी क्या कहने तू हर आशिक़ के नसीब में
एक बार दस्तक ज़रूर देती ,
आज नहीं तो कल ये तन्हाई हर आशिक़ के नसीब में
ये बदनसीबी की तरह लिखी होती है ।-
गुरु बिन ज्ञान नहीं इस जग में ,बिन गुरु के ज्ञान को समझ पाना असंभव है,
और अगर समझ भी गए तो निष्कर्ष तक नहीं पहुँच पाओगे ,गुरु आपको ज्ञान इस माध्यम से देता है ,कि ज्ञान भीतर टिक सके ,और शिष्य ज्ञान द्वारा समाज कल्याण के हित में ,अपनी सेवा देने हेतु हमेशा तत्पर रहे।
शिष्य तभी कुछ भी ग्रहण कर सकता है ,जब वो अपने गुरु के सामने किंतु परन्तु ना करे ,उनकी हर बात का आदर करे ,शिष्य गुरु के प्रति सच्ची निष्ठा रखे ।-
Cadbury Dairy Milk Fruit and Nuts ,
Cadbury Gems And
Hajmola Candy .-