FAIRYTALES makes me Happy & are part of my Life post I Sleep but Once I WAKE UP it's the Reality - my Life.
-
🔥अंगार बनो अब🔥
🔥अंगार बनो अब 🔥
बर्फ सा पिघलना बहुत हुआ
मोम सा गिरना बहुत हुआ
झरना सा बहना बहुत हुआ
फूलों सा खिलना बहुत हुआ
🔥अंगार बनो अब 🔥 अंगार बनो अब🔥
लोहे सा तपना होगा तुमको
कोयले से निकलना होगा तुमको
हीरे सा चमकना होगा तुमको
राक्षकों पे प्रहार करो वार करो
🔥अंगार बनो अब 🔥 अंगार बनो अब 🔥
बहुत हुआ अबला बनना अब
चंडी का रूप धारण करो अब
अपने हक के लिए लड़ो अब
लक्ष्य अपना प्राप्त करो अब
🔥अंगार बनो अब 🔥 अंगार बनो अब 🔥
(READ IN CAPTION)
-
THE ONLY THING THAT'S LOST
AFTER WAKING UP FROM THE DREAM
IS THE REALITY THAT WE LIVE IN
SO UNREAL IT MAY NOW SEEM.-
मैं परेशान हूं,,,क्या सही ओर क्या गलत है सोचकर,,,
इसकी वजह कोई एक नहीं अनेक है ।।
ओर मैं किसी का नाम नहीं लूंगा,,,
मैं भारतीय हूं ओर हम सब एक है ।।
यूं राज्यों में बंटवारा हो गया,,,
ये तेरा वो मेरा हो गया ।।
दुश्मन हो गए है आज एक दूसरे के सभी,,,
सभी की जुबां से भारतीय खो गया ।।
बस अपने राज्य से प्यार हुआ,,,
किसी दूसरे से क्या लेना मुझे ।।
बस इतनी सी सोच रह गई इनकी,,,
इस राज्य को ही देश बनाना है मुझे ।।
अपनी बातों में जाति का नाम लेते हो गर्व से,,,
मैं भारतीय हूं ये आजकल मैंने सुना नहीं ।।
ओर दंगे फसाद में बेकसूर मरते है जनाब,,,
इसमें कोई दो राय नहीं ।।-
'Wake me up 'ds was wat I said him
Whenvr he has any difficulty in his life
'Wake me up' whenever you face situations sharp as knife
BUT
he 'Woke me up' to tell he was starting afresh his life!!-
The words lying around rub eyes,
Stretching out, they start to yawn.
Like a mother, I lift them in my arms,
caressing their backs, I wake them.-
If you're sleep deprived then its the correct time now for your sleeping dreams to wake up,
-