"भूख"
°•-_________-•°
इस जीवन मे मुक्ति मिल जाए।
काश, इस भूख से तृप्ति मिल जाए।।
मोक्ष मिले छण भर यू तिल-तिल बिलखने से।
कहीं से भोजन की मधुर सूक्ति मिल जाए।।
-
"Beauty"
~~~~~~~~~~~~~
"Beauty is a season"
"And single season is not enough to define life"-
What if the bright golden frost,
scattered all around you,
on the road at midnight,
while stepping in search,
of your own existence......???-
"Shooting star"
-______________________-
In the ocean of
Luminary million pieces
Of shooting stars,
Source of energy to fulfill prayers,
Still wants to be break into smaller pieces,
Still wants to erase its existence for the sake of others,
Still alive in the lap to tears for sake of believe.-
दर्द की आह भी एक फ़साना बन गई है
ज़िंदगी जीने का महज बहाना बन गई है....
चुभते हैं नश्तर दिल में तंज़ के इस कदर
कि अश्कों के लिए आँखें एक ठिकाना बन गई हैं ....
कमी क्या रही हमारे प्यार में ऐसी
कि जुबां बेरूखी का निशाना बन गई है....
मसल डाला अरमानों को उनकी ही खातिर
फिर भी निगाहों की तल्खी कातिलाना बन गई है ....
नज़र फिर गई बहारों की हमसे ही क्यूंकर
कि तबियत भी गमों की आशिकाना बन गई है.....
क्या करें ,कहाँ जाएं कुछ नही है खबर
"धुंध में लिपटी ज़िन्दगी"सवालाना बन गई है ..निशि 🌷-
मैं तन्हा तन्हा रहता हूं,
तुम लोगों से हो घिरी प्रिये...❤️
मैं विकास सा बढ़ता जाता हूं,
तुम GDP सी गिरी प्रिये...😌— % &-
अभी बस चलते जाओ...चलते जाओ...
और बस...चलते जाओ... यूं ही...
चलते चलते रास्तें में मंजिल से टकरा ही जाओगे....-
देश झेल रहा है बेरोजगार की मार
युवा के पास नहीं है रोजगार
ए सरकार आप लाए ऐसी योजना
कि लोगों को जरूरत ना पड़े
दूसरे देशों में जा कर काम खोजना
ऐसी बनाएं कुछ कड़क योजना
-