हर वक्त तुम मेरे
पास नहीं रहता
फिर भी तेरा एहसास
मेरे करीब रहता।।-
21 AUG 2020 AT 15:07
तुम वफ़ा की बात करते हो
और फाँसलो से डरते हो,
प्यार ही करते हो या
दिल का व्यापार करते हो?
-
21 AUG 2020 AT 14:54
हो नहीं तुम पास मेरे ,
ये कमी मुझे खलती है ।
पास में रहकर रिश्ते सभी निभाते हैं ;
इश्क में थोड़ी दूरियाँ भी जरूरी है ।।-
21 AUG 2020 AT 13:40
Teri in duryio se
Meri mohabbta km
Nhi hogi tu jitna dur
H mujhse utna hi kareeb
H mere dil ke....-
21 AUG 2020 AT 13:52
Chada h mjpe tera fitoor,
To kya hogya agr hm h dur,
Ek din ye duri bhi hogi chur,
Tereliye hr gam h hme manjur.-
21 AUG 2020 AT 13:48
दुख हटती नहीं तेरे बिना।
दूरियां मिटती नहीं तेरे बिना।
हालात के हिसाब से
चलते नहीं है हम
क्यूंकि दिल से चाहने वाले है हम।-
15 APR 2020 AT 17:15
Zehen me mere tum abhi bhi ho
Bss is Dil ne tumhe pukarna chhod diya hai-