ProBlemS aRe liKe cHor aNd You aRe likE sipaaHii, let's finish all thE choR whicH coMes iN your waY and maKe your liFe choRleSs...😁😂😁
-
बड़े अरसे बाद मिले हो आज.....
कुछ बीती तो सुनाते जाअो
वो किस्से जो दबा दिये कही
मेरे तोहफ़े जो छिपा दिये कही
क्या ये इतना आसान था ???
कैसे??मुझे भी बताते जाअो
सितारों के साथ खायी हुई कसमें
साथ मेें निभायी हुई सारी रस्में
क्या वो महज़ एक मजाक था
मुझे इतना तो बताते जाअो
मैं अब भी वहीं हूँ जहाँ थीं
सब टुकड़े लेकर बैठी हूँ दिल के
मुझे आज भी तुम्हारे लौटने का इन्तजार है
तुम आअोगे एक दिन बस इतनी आस दिखाते जाअो॥
-
रूठने दो मुझे थोड़ा
थोड़ा मुझे भी मनाने दो
करीब आने दो मुझे थोड़ा
थोड़ा मुझे भी दूर जाने दो
गर हैं यही इश्क़ के दांव पेंच तो
अजि, सीखने दो मुझे थोड़ा
थोड़ा मुझे भी सिखाने दो।-
May be I am not your Supergirl
But i want you to be my Superman forever,
May be I am not your kajol
But i want you to be my shahrukh forever,
May be I am not your strength partner
But i want you to be my crime partner forever,
May be I am not your dream
But i want you to be my reality forever...-
वो मौन रह के भी प्यार जताना जानती है
वो माँ है वो सारे गम छुपाकर मुस्कुराना जानती है..-
तुम्हारे भेजे हुए वो खत
मैंने जायदाद से भी ज़्यादा संभाल कर रखे है।
-
If you are ignoring my love
that doesn't mean I am
not important enough for you
that truly means somewhere
you are in path of
losing yourself.....-