We live in a generation where
people wear skin of a chameleon
and expect to be addressed
in the tone of a cuckoo.-
ये चेहरा नकाब से कम नही,
ये सामने तो कुछ भी बोल जाता है।।
गर जाननी है सच्चाई मेरे दिल की,
तो एक दफा शायरियों में आकर झांक लो।।-
`Two-faced person//
A demon wrapped behind
the fragrance of peach rose!!
-
दिये थे हमने मौके हजार
पर कदर न की कभी तुमनें यार
देखो समय अब वो आया है
जब तूने मुझको याद किया और हमने तेरी झूटी
यारी को नकारा है😏❣️-
मेरे विचारों और मेरे व्यवहार में अक्सर द्वंद्व युद्ध चलता रहता है
मेरे विचार जितने स्वछंद होते जा रहे है
उतना ही मेरा व्यवहार संकुचित होता चला जा रहा है
मेरे विचार बहते पानी की तरह है जो बाधाओं से नहीं डरते
और समय के साथ साथ हर परिवर्तन को स्वीकार करते है
मेरा व्यवहार खोखली मर्यादाओं, बेबुनियाद नियमों में धसा सा रह गया है
उसे हजारों साल पुरानी परंपराओं का निर्वाह करना पड़ता है
डर ये है कि अगर
पालन नहीं किया तो धरती माता अपना सीना चीर देगी
और करोड़ों महानुभाव धरती में समा सकते है
और शायद प्राकृतिक व्यवस्थाएं भी उथल- पुथल हो जाए
जानती भी हूं
आपातकालीन परिस्थितियों में मेरा व्यवहार ही काम में आना है
फिर भी ना जाने क्यों लाख कोशिशों के बावजूद
मेरे विचारो और मेरे व्यवहार में तालमेल नहीं बन पा रहा है
विचार पूरे स्वाभिमानी है, और स्वामीभक्त भी है
अगर अंतरात्मा का आदेश मिले तो व्यवहार से मित्रता कर ले
और व्यवहार तो बेचारा सदियों से गुलाम रहा है
लड़े भी तो किससे?
उसे उसकी हदें समझाने वाले भी तो अपने है
जितना लड़ेगा उतना खुद को घायल करता जाएगा।-
I'd rather have an enemy who admit they hate me, instead two face people
Who secretly puts me down...-
मन भर सा गया है....
अब संसार के इस खोखले पन से
और अपनों के ही इस दोगले पन से
मन भर सा गया है....
-
If u disrespect someone and expect them to just watch your Melodrama .That's really absurd and in some case,highly impossible.
-
मुखौटा पहनने वाला हर इंसान बुरा नहीं होता।
गंगाधर,शक्तिमान👈और👉पीटर पार्कर, स्पाइडरमैन
इसके सबसे अच्छे उदाहरण हैं।🙂🤗-