QUOTES ON #TUMHARI_YAADEIN

#tumhari_yaadein quotes

Trending | Latest
11 DEC 2020 AT 13:19

वैसे तो वक्त बहुत है मगर अब उन्हें वक्त नहीं!
मसले समझने है कुछ मगर अब उन्हें वक्त नहीं!
रातें गुजरती थीं बाहों मे वक्त ना जाने कैसे गुजर जाता था
लंबी होती थीं गुफ्तगू मगर अब उन्हें वक्त नहीं!
हर हाल सुनाए है उसने बचपन के किस्से भी बताए हैं
हर राज़ बया होता था मगर अब उन्हें वक्त नहीं!
पूछती थी मेरे किस्से ग़मों पर मलहम भी लगाया करती थी
समझना चाहती थी मुझे, वो मगर अब उन्हें वक्त नहीं!
ज़िन्दगी साथ बितानी थी ख़्वाहिशें कुछ मैनें भी जानी थी
ख़्वाहिश अधूरी है मगर अब उन्हें वक्त नहीं!
फा़सले आ गए जो दरमियॉं ये समझना है मुझको
बढ़ रही दूरियां हैं कुछ जो अब उन्हें वक्त नहीं!
ज़िन्दगी के हर पहलू पर नाम बस उन्हीं का तो है
इंतजार है उन्ही का मगर अब उन्हें वक्त नहीं!
ख़ता हुई क्या मुझसे या वो बदल गए हैं
खेल क़द्र का है या अब उन्हें वक्त नहीं!

-


18 JUL 2020 AT 11:03

मैंने पढ़ा है उनको
वो मोहब्बत पर शायरियाँ
बहुत ही लाजवाब लिखते हैं।
उनकी इतनी सारी तो मोहब्बतें हैं
Really I am confused...
आख़िर वो कौन सी वाली के लिए
लिखते हैं।

-


8 JUN 2024 AT 13:53

Aj do din bit gaye tumse bt kiye huye
Aisa q lagta hai jaise salo beet gaye

-


10 AUG 2020 AT 23:08

तुम्हारी खामोशी पर जा´ निसार ना कर सके...!
चाहा फिर भी बता न सके...!!







तुम्हारी बातो पर यु एतबार ना करते...!
चाहा तेरे से यु प्यार ना करते...!!

-


20 JUL 2019 AT 13:01

अब कुछ फ़र्क नहीं पड़ता उसे
मेरा होने या ना होने से
अब तो बस उसे खुशी मिलती है
मेरा Dil को जलाने से,,

-


8 JUL 2020 AT 20:37

तुमसे ज़्यादा तुम्हारी यादें प्यारी हैं,
कम-से-कम वो बेगानी तो नहीं हैं...

-


28 SEP 2019 AT 23:08

आहट सी कोई आये तो लगता है के तुम हो,
साया कोई लहराए तो लगता है के तुम हो

जब शाख कोई हाथ लगाते ही चमन में
शरमाए, लचक जाए, तो लगता है के तुम हो...

सन्दल से महकती हुई पुर-कैफ हवा का
झोंका कोई टकराये तो लगता है के तुम हो...

ओढ़े हुए तारों की चमकाती हुई चादर
नदी कोई बिलखाये तो लगता है के तुम हो...

जब रात गए कोई किरण मेरे बराबर
चुप चाप सी सो जाये तो लगता है के तुम हो...!!

-


21 APR 2020 AT 8:08

Har raat tumhari yaadein
chupke se Chali aati hai..
Ek meetha meetha sa dard deke
Chali jati hai..
Kabhi hshati hai kabhi rulati hai
Kya btau tumhari yaadein mujhe
Kitna tadpati hai..!!!

-


11 APR 2020 AT 14:23

वापस तो आना ही है यहां
भाग कर दूर तो चले जाओगे
पर मेरी यादों से बचकर कहां जाओगे।

-


19 JUL 2019 AT 13:37

सफ़र इतना कठिन भी नहीं था
पर हमसफ़र साथ छोड़ दिए,
हम तो उनसे उम्मीद लगाए बैठे थे
पर उन्होंने ही पहले हमारे दिल तोड़ दिए,,,

-