देखो फिर....
कोई कुछ भी कहे
कोई साथ थे, छोड़ दे
कम से कम
तुम खुद का साथ हमेशा देना
सुनो,
तुम इतनी कोशिश जरूर करना।-
Miles To Go Before I Sleep 🌟✨
🙌🙌✨💫
देखो फिर....
कोई कुछ भी कहे
कोई साथ थे, छोड़ दे
कम से कम
तुम खुद का साथ हमेशा देना
सुनो,
तुम इतनी कोशिश जरूर करना।-
मुझ तक प्रणय लेकर आए हर व्यक्ति को
अन्ततः एकांत मिला ...
कभी कभी किसी का अस्वीकार कर देना भी
ईश्वर के निकट ला देता है।-
तुम्हारा आना और फ़िर बिछड़ जाना भी
देखा है मैंने
सुनो....
मन करे तो लौट आना
मैं अब क़यामतों से नहीं डरती।-
तुमसे मिलकर लगा कि
जब हम किसी को
अपना सबकुछ मान लेते हैं
तो ये दुनिया सिमटकर
कितनी छोटी हो जाती है
तुमसे बिछड़कर मैंने जाना कि
कितनी बड़ी है ये दुनिया
जहाँ खोए लोग
फिर कभी नहीं मिलते।-