सनशाइन 💫 🤍✨   (Mysterious 🪶🦋)
529 Followers · 50 Following

Miles To Go Before I Sleep 🌟✨








🙌🙌✨💫
Joined 27 September 2018


Miles To Go Before I Sleep 🌟✨








🙌🙌✨💫
Joined 27 September 2018

देखो फिर....
कोई कुछ भी कहे
कोई साथ थे, छोड़ दे
कम से कम
तुम खुद का साथ हमेशा देना
सुनो,
तुम इतनी कोशिश जरूर करना।

-



मुझ तक प्रणय लेकर आए हर व्यक्ति को
अन्ततः एकांत मिला ...
कभी कभी किसी का अस्वीकार कर देना भी
ईश्वर के निकट ला देता है।

-



तुम्हारा आना और फ़िर बिछड़ जाना भी
देखा है मैंने
सुनो....
मन करे तो लौट आना
मैं अब क़यामतों से नहीं डरती।

-



"ज़िंदगी और Back Space "

(Caption)...

-



हाँ, मैं Introvert हूँ 🙂!!!

कैप्शन

-



तुमसे मिलकर लगा कि
जब हम किसी को
अपना सबकुछ मान लेते हैं
तो ये दुनिया सिमटकर
कितनी छोटी हो जाती है
तुमसे बिछड़कर मैंने जाना कि
कितनी बड़ी है ये दुनिया
जहाँ खोए लोग
फिर कभी नहीं मिलते।

-



एक ओवरथिंकर की लाइफ...

(कैप्शन)

-



....

-



अगर कवि और कवयित्री का ब्रेकअप होता......

(कैप्शन)

-



सफ़लता का खगोलीय पथ

(कैप्शन)

-


Fetching सनशाइन 💫 🤍✨ Quotes