हद तो तब हुई जब 'उसनें'
अपनी 'ज़ुल्फ़ें' सँवारते हुए कहाँ,
"दुनिया में तुम्हे पसंदीदा
बात कौनसी लगती हैं.."-
एक ख़्याल ऐसा भी आया मेरी 'ज़ेहन' में..
क्या भूल जाऊ मेरे 'अतीत' को
किसी नए के लिए..-
कोंन मेरे साथ है
कोन मेरे खिलाफ़ है
मुझे अब
कोई फर्क नहीं पड़ता
मैं जो हूँ जहाँ भी हूँ
अकेले ही ख़ुश हूँ अब 🙂
#बज़्म
#TMG
#alfazmere-
अच्छा सुनों
तेरे साथ बिताया हुआ हर
लम्हा आजा भी याद है मुझे
जब भी तेरे वो मीठी सी बातें
याद करता हूँ तो मेरे चहरे पर
मुस्कान वापस आ जाती है 💖🙂
#बज़्म #अक्षरमाला
#TMG #alfazmere-
अच्छा सुनों
ये दिन गुज़र जाएगा
ये रातें गुज़र जाएंगी
ये साल भी गुज़र जाएगा
इंतजार तो मुझे
इस लम्हे का हैं
जब तुम मेरी हो जाओगी ♥️
#बज़्म #अक्षरमाला
#TMG #alfazmere-
कामयाबी के पीछे चलते-चलते
इतनी दूर निकल आए,
सुकूं कब पीछे छूट गया
कुछ पता ही ना चला।-
मुश्किल हालात में
दरिया-ए-शूल मत बहा,
वक्त की फितरत भी इंसानों सी है,
कुछ देर ठहर फिर बदल जाएगी।-
उपलब्धी तथा अपयश है,जीवन कि माया,
कर्म और प्रारब्ध का ही, है खेल सारा...
कभी धूप - कभी छाव यही है #समय_कि_धारा..-
If one of our guys gets hurt, we will come after you with everything we’ve got to crush you.
-