इतना असाधारण मौन कहीं देखा नहीं,
बिजली से हो जाए कम्पित वो मेघा नहीं,
हृदय से लज्जित वो सीधी खीचीं रेखा नहीं,
मन्त्र मुग्ध होना असंभव पूजा करते देखा नहीं,
फिर क्यूं ऐसा असाधारण मौन मैनें कहीं देखा नहीं,
वो शक्स सुबह उठकर जाता था,
वो शक्स रोज शाम आता था,
वो शक्स थक कर चूर हो जाता था,
वो शक्स यूहीं हाय सो जाता था,
वो शक्स परेशान होता था पर कह न पाता था,
वो शक्स रोज यही करता है रोज़ अपने में मरता है,
वो शक्स असाधारण मौन से नहीं मौत से भर गया,
वो शक्स जीते जी ही मर गया,
वो शक्स रोटी कमाता है!
ओर कभी- कभी इतना मौन होता है कि वो भी नहीं खा पाता है!
वो असाधारण मौन से भरा शक्स!
-
2 MAY 2021 AT 8:46
29 NOV 2020 AT 0:59
Sometimes love comes to You
But to realise its truelove ..
It's too late..-
24 JUL 2018 AT 21:17
Desperation,
Frustration,
Irritations,
Hopeless,
Hesitation,
Depression,
Become the synonyms of love
When you are loved...
With a time limit.
-
13 MAY AT 11:23
ख़फ़ा हो मुझसे?/Are you angry on me?
ख़फ़ा रहने की वक़्त की हद क्या है?/ What is the time limit of your anger?
मेरी बाहों में पिघलकर ख़फ़ा रहना भूल जाओ/melt in my arms, and forego your anger
-
7 JUL 2021 AT 0:18
गर्लफ्रेंड की सीट खाली है
सिंगल लडकियां अप्लाई कर सकती है
टाइम लिमिटेड है..!!-
20 JUL 2020 AT 10:40
Just like everything else which has a limited time period on this earth. Our life too has an expire date. Everything we see,feels and touch today will fade away in no time. What remains is just a memories to those who loves us.
-