अपने होंठो पे यू खामोशियों का पहरा ना लगाया करो,,
तरसते है तेरी आवाज़ को,,
कभी तो बात कर लिया करो।
-
तेरी आवाज़ सुन ने को तरस गया हूं मैं,
तेरी वो बातें सुन ने को तरस गया हूं मैं,
जज़्बात मेरे ऐसे हैं,
बिना तुझसे बात किए मानते नहीं,
और बात करने पर किसी और की सुनते नहीं-
एक ही साँस में तेरा रेलगाड़ी🚂 सा फटाफट
बोलना...🤷 अभी तो सुनने
में बड़ा मीठा लग रहा है👌,
मग़र शादी बाद इस Speed
में जो डाँटोगी ना तो कसम
से दिल मेरा धड़कने की
जगह छुक-छुक 💓 करने लगेगा..😜😝-
" सच केहता हूं, अब और सेह नहीं पाता ये दिल,
तेरे बिना अब और रेह नहीं पाता ये दिल,
कहाँ गयी मुझे छोड़के ए जान मेरी,
हर रात तेरी आवाज़ को हीं ढूंढ़ता रेहता है ये दिल "-
बेवजह ही ये दिल, बस आपको सुनना चाहता है
सुनिए..अपने बात करने का अंदाज़ बदल लीजिए 🙈-
हम अपने बात करने का अंदाज तो बदल लेंगे
क्या आप ये बताइये
उसके बाद क्या आपका दिल हमे भुला पायेगा-
तुझे मुझसे बात करने की इच्छा नहीं,
ये मैं बेहतर समझता हूं।
पर तेरी आवाज़ ना सुनूं तो सुकून कहाँ,
तू इतना तो समझ!-
Aaj teri aawaj sunke kuch yu sa mahsoos h ki maano pyaase ko meethe paani ka kinara mil gaya ho...😍....
Tere chehre par vo khilkhilati hasi mujhe yu kaatil karti thi ...
Maano us heer ko uska ranjna mil gaya ho😍😍-