Hiii guys😍😍
काफ़ी समय बाद फ़िर से शुरू करते हैं 🥰
अपना प्यार व साथ बनाये रखियेगा ❤️-
Insta-- TanaBana06 or ताना बाना... ... read more
🍁.................................🍁
मेरी गली के बच्चे बड़े नादान हैं..
आज फ़िर तेरा नाम मेरे घर की दीवार पे लिख गए
🍁..................................🍁-
🧡..............................🧡
बहुत कुछ देखना है आगे आगे,
अभी दिल ने मिरे देखा ही क्या है।
• अजीज़ हैदराबादी🧡🧡-
🎭🎭आईना मेरा मेरे अपनो से बढ़कर निकला। जब भी मैं रोया कमबख्त मेरे साथ ही रोया🎭🎭
-
🕸️अब हम औरों से बहस नहीं करते साहिब
खुद को समझाने से रिश्ते बरकरार रहते है।🕸️-
🍁.......................................🍁
मैं खुद भी अपने लिए अजनबी ही हूँ ..
मुझे गैर कहने वाले, तेरी बात में दम है..
🍁.......................................🍁-
जो चीजें आजादी बर्दाश्त नहीं कर सकतीं..
उन्हें खत्म हो जाना चाहिए..
»»🙏शहीद भगत सिंह 🙏
-
👣.............…........👣
मैं दौर था, वो दास्तां थी
मैं गुज़र गया, वो लिखी गई...
👣.......................👣-
दीवारों से भी बतियाने की ज़िद है..
हर अनुभव को गीत बनाने की ज़िद है..
.
.
लहरें अपना नाम पता तक सब खो दें,
एक ऐसा तूफान उठाने की ज़िद है..
✍️यश मालवीय-
किसी को मिल गईं, किसी की मोहब्बत,
.
.
किसी के पास.. किसी का दर्द रह गया..!-