कोई किस तरह दूर की सोचे,
कभी बादल तो कभी धूप गुनगुनाएंगे,
ये ख़्वाहिश है जो इस बार पूरी हो जाए,
क्योंकि मेरे घर के पांच रास्ते उलझ जाएंगे।
[In Caption]-
I'm tangled in my own musings,
Caged in my own mind,
Trying to transcend my clouded thoughts,
Struggling hard to untangle every knot.-
Just so you know
I'm still the tangled unsolved mess
I'm just free from you-
For the strings,
that play my verses,
I wish you to be
tangled enough,
to sing my silences.-
उपहार
दिल से गुजर गयी, यादों में भी बस गयी।
अनजान थी फिर क्यों मेरी पहचान बन गयी ।
न मुस्ककुरायी ,न हँसी फिर क्यों प्यार हो गया।
विस्मय होकर देखता रहा उसे , उसकी हँसी हमारी उपहार बन गई।
ये पल कुछ यूँ गुजरे , की उसका अहसास दिमाग में भी घर कर गया।
अब मैं छोटा हो गया ,
उसके खूबसूरती की चाहत सी हो गई।
उसे दिल में बसाने की इच्छा उठी ,उससे दूर होने के दुःख में दिल तड़प गया।
सारा खूबसूरत सा अहसास ख्बाबो सा बिखर गया।
एक तड़प फिर उठा, उसे देखने को दिल मचल उठा।
फिर से उसके चहरे के भोलेपन में खो गया, जज्बातों का तूफान थम सा गया।
इन बातो से अनजान वो खूबसूरत चेहरा फिर से नया उपहार बन गयी।
उसका होना इस दुनिया में ,मुझे मेरी कमियों का अहसास करा देता है।
वो आज भी अनजान , भोली मुस्कान बिखेरती आस पास होती है।
सपनों की डोर से बांध कर अपनेपन का अहसास करा जाती है।
जैसे पैर का अँगूठा पकड़ कर कहीं जाने का पैगाम दे जाती है।
उसे पता ही नहीं उसकी हँसी किसी के आँखो में सपने दे जाती है।
अब मै बडा बनना चाहता हूँ,
वो है तो क्या खुशियॉ है मेरे जीवन में या वो एक खुशियों का फ्री पास है।
उसका होना सच में उपहार है।-
My heart never
sticks into one dream,
it keeps on changing,
and now I have a plenty
of dreams that I've no
idea when they are
going to be fulfilled.-
Elsa is happy to let it go.
Rapunzel let the lanterns to go.
If anything is bothering you,
let it go and be happy.-
I would like to see you
more in my dreams, 'coz
Dreams are the only world
where you exist with me.-