QUOTES ON #SSCASPIRANTS

#sscaspirants quotes

Trending | Latest
7 AUG 2021 AT 15:02

Prachi....🤭🤭

-


5 SEP 2020 AT 2:41

Reasoning me मुझे समझ नही आता
एक लड़का अपनी माँ को
सीधा माँ नहीं बुलाता,
Maths का अजीब ही हाल है
Differentiation aur integration में
जिंदगी बेहाल है।।
मुझे समझ नहीं आया आज तक
Trignometry के formula का
हमारी दिनचर्या में क्या use है??
Polity का article याद करो
तो वहा भी कई excuse है।।
History तो अपने आप में
एक पुरी लोरी है।।
जिसे सुनकर कोई सो गया
तो उसकी तैयारी अभी अधुरी है।।

-


12 JUL 2021 AT 1:43

घर-मकान
रिश्ते-नाते
दोस्त-यार
सब
छूट गए।
बने हुए हैं हम रोबोट
किताबों और घड़ी
की सुइयों के बीच
यूं स्वयंम को घसीट गए।
चार दीवारों के बीच जाने
कितने अरमां मीट गए।
पूरे हुए कुछ सपने
कुछ तो पीछे छूट गए।
मिल गया रुतबों का आडंबर
कुछ अपने थे जो रूठ गए।
फिर से मनाने अपनों को हम ना पहुंच सके
दिल ही दिल में इतने टूट गए।

-


30 OCT 2020 AT 10:30


मंजिलों ने हौसलो से कहा,
कि तेरे बस की बात नहीं
हौसलों ने मंजिल की आंखों में आंखें डाल कर कहा ,
चल झूठी तेरी इतनी औकात नहीं

-


21 JUL 2020 AT 10:59

विकल्प कोशिश करेंगे राह भटकाने की
सौगंध एक ही रखना मंजिल को पाने की
अरे जमीन क्या रोकेगी ,आसमां क्या रोकेगा
जब तू ने ठान लिया CGL Crack करने का !!

-


10 OCT 2021 AT 7:32

हमे तो GS ने लूटा,
Reasoning मे कहाँ दम था...
वैसे English तो पूरी आ गयी,
लेकिन math मे भी बहुत दम था......

-


30 JUN 2021 AT 14:56

गुम कर दिया खुद को मैंने, जिसे सबके सामने लाना था l
फिर से सपना सपना हीं रह गया, जिसे इस बार हमें पाना था ll
हर बार मिली निराशा हमें, एसएससी फिर भी गले लगाना था l
ना जाने कितने के अरमाँ है बिखरे, सुनना उसे ताना था ll
बड़ी बेबफा निकली तू एसएससी, तेरी चाहत में अनजाना था l
कैसे बदल दूँ रास्ते अपने,मोहब्बत जो दिल से निभाना था ll
करूँगा प्रयास एक और बार, अपनी वफ़ा का एहसास दिलाना है l
जो अब तक ना हो पाया पूरा, वो सपने सच कर दिखाना है ll

-


26 MAY 2021 AT 22:17

तुमसे मोहब्बत ही कुछ यूं हो गई थी,
जैसे जिंदगी, जिंदगी नहीं,
UPSC और SSC की जंग हो गई थी💗

-


12 JUL 2021 AT 1:19

सुना है मेहनत लाती है रंग
हम तैयार हैं उस रंग में भिग जाने को
नोट्सकॉपियां रेद्दी हो गईं, उंगलियां हैं सूज गईं
अब ये मन बेचैन है, सफलता की पार्टी मनाने को

-


21 JUL 2020 AT 21:29

" #Struggle के दौरान कई बार हो सकता है कि तुम्हारा मजाक भी उड़ाया जाए

लेकिन याद रखना वही तुम्हारा सबसे बड़ा #Motivation होगा और तुम्हारी #Success उन सब लोगों के मुंह पर तमाचा"

MOTIVATION

-