QUOTES ON #SOLDIERS

#soldiers quotes

Trending | Latest
4 MAY 2020 AT 18:12

Paid Content

-


14 FEB 2020 AT 11:50

जब कुछ लोग कर रहे थे 14 फरवरी के दिन
अपनी दिल और जान महबूब को कुर्बान

उसी दिन पुलवामा में मौत को गले लाकर
सो गए थे वीर जवान

कुछ ऐसा हुआ था कि मिला
तक नहीं था उनका निशान

उनके घरवालों से पूछो जब बेटा नहीं
तिरंगा में लिपट कर आया था बस समान

-


17 FEB 2019 AT 18:31

We need to clear the root in order to destroy the plant, cutting it from the top will help it grow faster.....

(CAPTION)

-


10 SEP 2017 AT 16:33

ये है अपना देश..

जय जवान, जय किसान
नारा लगाते है...मगर

किसान का उगा अन्न खाकर
यदा कदा उसे गाँव का गवाँर

बोलकर..खुद को समझदार
जताते है

ये वहीं लोग हैं जो..फटी जींस
को फैशन अौर जाहिलता को

आज के दौर का चलन बताते हैं...

जवान अौर किसान हर हाल में
गुजर करना जानते हैं

यही देश की शान है..हम तो बस
इतना मानते हैं...!!!

-


18 JUN 2020 AT 9:00

फिर कोई दीवाना हुआ था

अब याद उसे वो पल आया।।
जब वो मिट्टी का दीवाना हुआ था।
फिर लौट आऊंगा मै ये वादा करके,
वो घर से रवाना हुआ था।

अब आखिरी पलों में अपनों का खयाल।।
मास्तिष्क में आना जाना हुआ था।
गोलियां कहां तोड़ पाई थी गुरूर उसका,
मौत से तो उसका रिश्ता पुराना हुआ था।

गोलियों से छलनी जिस्म लेकर।।
सिखर चढ़ता एक दीवाना हुआ था।
फिर मौत भी उसको धीमे ही आयी...
मौत से उसकी,
मौत को ही गम सबसे जादा हुआ था।

चिलचिलाती धूप में जहां समंदर भी शुख़ जाएं,
वहां इंसान वो पत्थर हुआ था।
कहीं कपकपाती हवाओं में,
मशाल-सा पर धीमा, ख़ुद को जलाए हुए था।

मिट्टी पर जान न्योछावर कर।।
ममता से अगले जनम का वादा हुआ था।
अपने सभी के वादे अधूरे छोड़,
एक मिट्टी का कर्ज़ अदा हुआ था।

तिरंगे में लिपटा मुस्कुरा रहा था मानो।।
आख़िरी कोई ख्वाहिश पूरा हुआ था।
भस्म बन फिर कोई कहानी ख़ाक हो गईं,
फिर कोई मिट्टी का दीवाना हुआ था।

-


14 FEB 2020 AT 16:01

प्यार कुछ इस कदर कर बैठे अपने वतन से,

प्यार के ही दिन अपनी कुर्बानी दे बैठे,इस वतन के

लिए

-


14 FEB 2021 AT 12:02

इस वतन के लिए अपने आप को
सरहदों पर हवाले कर दिया ,

कभी तिरंगा लहराने के लिए ,
या देशवासियो को बचाने के लिए
अपने आप को न्योछावर कर दिया ,

लहू -लहू बहाकर इस माटी को सलामत रखा ,
कभी तिरंगा लहरा कर या उसमें लिपट पर ,
हमेशा अपने आप को साबित किया ।

-



इस धरती का कण कण अपने वीरों की दास्तान कहता है !
इसी लिए इस मिट्टी को हिंदुस्तान कहा जाता है !!

-


8 AUG 2020 AT 21:27








....

-


7 MAY 2020 AT 14:07

Soldiers and Doctors are protecting the country like a wrapper protects the product.
Unfortunately
the only thing people notice is the price.

-