QUOTES ON #SMILEFOREVER

#smileforever quotes

Trending | Latest
14 MAY 2020 AT 15:13

नमकीन सी शरारत
Google से 4G तक
पहुँचे न जहाँ रवि
पहुँचे ये महाकवि

फुर्सत से तुम्हे बनाया
चंदा चेहरे पे सजाया
दी स्वीट-स्वीट स्माइल
सब ढूढ़ रहे प्रोफाइल

जादू की झप्पी जैसे
लगती हर तेरी अदा है
दिल कितने फिदा है तुझपर
जो आदत तेरी जुदा है

-


28 SEP 2020 AT 14:19

Over thinking
Kills
Your
Happiness

-


15 APR 2021 AT 15:39

Pull your cheeks, do you know how
many teeth you have? If don't know that's okay!
shall we count it now if it's too difficult then just take help from your siblings or friends, so you're ready with the answer? I hope you would have 32 teeth so now just remember here is the 32 reasons to smile then why do you look for even more reasons to smile. these 32 reasons will never fall, if it happens to fall then will never fail to grow again.

Heyy you! yes you, the one who is reading this
'Just keep smiling even through your pain,
Never make your smile to get stain.'
Your happiness is within you so just
stop searching it.

-


27 MAY 2020 AT 21:48

Khud ke Rone Se Jada Achha Hai
Kisi Ke Muskurahat Ki
Wajah Ban Jau...

-


6 APR 2019 AT 0:00

कहने को तो है हम दूर सही , पर बसते हो तुम इन सांसों में मेरी..
उम्मीदों से भरी खुशियों से सजी , चाहत है बनाऊ जन्मदिन को तेरी

खता है ये की लाया हूं तोहफे कई , लफ़्ज़ों से पिरोयी मोतीयों की बनीं
पर इसकी सजा तुम दोगी तो नहीं , तुम हो कायनात की खुबसूरत छवि..

मेरा उल्फत-ए-राब्ता है‌ अब दिल से तेरी , तेरे बिन जान से जाऊंगा ओ जानिया मेरी
तुझसे है ऊन्स ऐसी अब हो गयी , कि एक पल भी हिज़्र का डर अब लगता नहीं..

बस आरज़ू है यही इस दिल की मेरी , सारी खुशियां खुद की भर दूं दामन में तेरी
ले लूं आगोश में सारे गम को तेरी , दूं मुस्कान तेरे होठों पर कि तुम जान हो मेरी..

हो तूझे जन्मदिन मुबारक मिले खुशियां कई , अज़ीम नेमत हो तुम ख़ुदा की भेजी गयी
सच्चे दिल से दुआ हूं मैं करता यही , मिले खुशियां सारे जहां की सभी की सभी...

-


8 NOV 2020 AT 12:07

....

-


9 JAN 2021 AT 18:00

नटखट नैना चंचल चितवन
श्रृंगार हँसी , है सुंदर मन
चंदा भी चांदनी सरमाये
तुम रूप धरा पर जो आये

जिस घर तुम बगिया की मूरत
सौभाग्य है उस घर की सूरत
न गम कोई तुम तक आये
तुम चाहो जो सब मिल जाये

हर आंख का नूर हो तुम गहना
तुम बस यूँही हँसते रहना

-


23 JUN 2020 AT 11:55

माना कि हम किसी की किस्मत नहीं बदल सकते
पर आंसुओं को मुस्कान में तो बदल ही सकते हैं ना

-


19 APR 2020 AT 19:20

हमेशा मुस्कुरा और किसी का दिल ना दुखा
यही राज है जिंदगी का खुद भी मुस्कुरा
और दूसरों को भी मुस्कुराना सिखा

-


2 APR 2020 AT 23:59

अब तो आदत सी हो गई है बेवजह मुस्कुराने की
बिना माचिस के ही लोगों को जलाने की

-