Days turned to hours ,
And hours to week ,
The BITCH I was ,
Only that I will !
All that now is
Only within me ,
Now, the thing is that
It will appears to you ,
Only when it's her wish !-
मुझे शिकायत नहीं किसी से,
मैं जान गया — सारी दुनिया एक-सी है।
मुझे अब चाहत नहीं किसी से,
मैं जान गया -सिर्फ़ नक़ाब अलग है, दिल में हैवानियत एक-सी है।
लेकिन "दुनिया" और "सब" में तो मैं भी आता हूँ,
लगता है सबकी कहानियाँ एक-सी हैं।
अब एक नकटा, दूसरे नकटेको नकटा क्या कहे,
जब पूरी इंसानियत ही एक-सी है।
इसलिए अब चाँद में देखूँगा सिर्फ़ ख़ूबसूरती,
क्योंकि दाग़ तो अपने ही दिल में हैं।
-
Killing someone is a sin,
But killing the part of you
still alive in me
makes me less sinner.-
Khalwate Tumhari Zubair Kahi
Dubo Na dey jahanam mai
Khuda Mojoud Hai svb jagah,
kaifiyat tere dil ki
Wahi Khof-e-khuda Nahi
-
यह काफी नहीं है।
मुझे कुछ और करना होगा,
ऐसे काम नहीं चलेगा,
मुझे अब और कुछ सोचना होगा,
इतना काफी नहीं है।
मुझे इस लड़ाई को आगे ले जाना होगा,
मुझे और बुरा बनना होगा,
यही रास्ता है।......
..
-
We're all just sinners in someone else's stories and a victim in our own
-